Mutual Fund Investment Tips: दुनियाभर में चल रहे संघर्षों और महामारी के इस दौर ने हम सभी लोगों को बुरी तरह से प्रभावित किया है. लोगों के जीवन और आजीविका के अलावा इस आपदा के दौर में कई और गंभीर नुकसान देखने को मिले हैं. इनमें कच्चे तेल के दाम में तेजी से आने वाले उछाल और स्टॉक्स की गिरती हुई कीमतें भी शामिल है. हालांकि अब लोग भी इनसे बचाव के उपायों की प्रतीक्षा कर रहे हैं और ये सोच रहे हैं कि वे अपने भविष्य और पैसे दोनों की रक्षा कैसे करें.
आपदा में अवसर ढूंढना जरूरी
देश मूल रूप से कई बड़ी और मजबूत कंपनियों वाला देश है. यहां इनमें से कोई भी कंपनी कभी भी परेशानियों या फिर आर्थिक मंदी का शिकार हो सकती है. ये सभी अस्थायी चुनौतियां विशेष परिस्थितियों के रूप में काम करती है, जो किसी भी समय में कंपनी के पतन का कारण बन सकती है या उनको प्रभावित कर सकती है. ऐसे में बड़ा सवाल ये कि ऐसी कौन सी परिस्थितयां हैं, जिन्हें अवसर के रूप में बदला जा सकता है?
ये होता है अवसर
आमतौर पर कंपनी, सेक्टर, या अर्थव्यवस्था में चल रही अस्थायी परेशानियों, सरकारी कार्यों, और पॉलिसी या ग्लोबल स्तर पर हो रही घटनाओं और साथ में अनिश्चितता के समय अस्थायी संकट से उत्पन्न होने वाली विशेष परिस्थितियां को अवसर के रूप में जाना जाता है.
इतिहास गवाह है, कि ऑटोमोबाइल से लेकर रियल एस्टेट और टेलीकॉम तक हर एक अच्छे सेक्टर ने तमाम परेशानियों को झेला है. बाद में आने वाले समय में काफी ज्यादा मजबूती और सफलता के साथ लंबे समय तक बने भी रहे हैं.
अभी हम सेक्टर में चल रही परेशानियों के साथ-साथ व्यापक स्तर पर कई मैक्रो यानि बड़ी समस्याओं का भी सामना कर रहे हैं, जैसे कच्चे तेलों की बढ़ती कीमतें, कोविड -19 के नए वैरिएंट्स, बढ़ती ब्याज दरें और सप्लाई चैन में होने वाली कमी और इसमें आने वाली अड़चनें.
बॉटम-अप स्टॉक पिकिंग क्या है?
ये तमाम परिस्थितियां ही एक फंड मैनेजर के लिए निवेश का बेहतरीन अवसर देती है, जो उस अवसर में शामिल सभी चीजों को सही से समझ सके. निवेश की इस शैली को बॉटम-अप स्टॉक पिकिंग (Bottom-up Stock Picking) कहा जाता है, क्योंकि इस इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी का मूल ही ‘विशेष परिस्थियों’ में सही कंपनियों का चुनाव करना है.
ये फंड है सबसे सही
इन्वेस्टर्स को अनिश्चितताओं से भरे हुए समय का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने के लिए और अवसर प्रदान करने के लिए कई फंड हाउस ‘स्पेशल सिटुएशन्स बेस्ड म्युच्युअल फंड’ निवेश की पेशकश कर रहे हैं. इसी क्रम में कई सारे प्रमुख फंडों में से आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल इंडिया अपॉर्च्युनिटीज फंड (ICICI Prudential India Opportunities Fund) एक है.
अनिश्चितताओं के समय लोगों का मन भय और जोखिम दोनों से भरा रहता है, लेकिन निवेश करने वालों को इस बात को समझना चाहिए कि अनिश्चितताएं अक्सर अस्थायी होती है और जो व्यक्ति इसी अनिश्चितता के समय अवसरों की पहचान कर लेता है केवल वही लंबे समय तक लाभ कमाने के लिए तैयार होते हैं.
ये भी पढ़ें