Mutual Funds Update: एसआईपी (SIP) के जरिए निवेश के लिहाज से म्यूचु्अल फंड इंडस्ट्री (Mutual Fund Industry) के लिए अक्टूबर का महीना शानदार रहा है.  निवेशक (Investors) लंबी अवधि के लिए  एसआईपी पर बड़ा दांव लगा रहे हैं. अक्टूबर में म्यूचुअल फंड एसआईपी में मासिक निवेश अबतक के उच्चतम स्तर 13,040 करोड़ रुपये रहा है जो सितंबर में  12976 करोड़ रुपये रहा था. 


म्यूचुअल फंड सेक्टर (Mutual Funds Sector) की नियामक संस्था एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के आंकड़ों के अनुसार मई के बाद से लगातार एसआईपी के जरिये निवेश 12,000 करोड़ रुपये से ऊपर रहा है. जुलाई में यह 12,140 करोड़ रुपये, जून में 12,276 करोड़ रुपये और मई में 12,286 करोड़ रुपये रहा था. अप्रैल, 2022 में यह आंकड़ा 11,863 करोड़ रुपये पर था. 


इसके साथ ही 2022-23 के चालू वित्त वर्ष के पहले सात महीनों में कुल एसआईपी निवेश 87,000 करोड़ रुपये से अधिक हो गई है. वित्त वर्ष 2021-22 में एसआईपी के जरिये कुल निवेश 1.24 लाख करोड़ रुपये के करीब रहा था. 


एम्फी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एन एस वेंकटेश ने कहा, ‘‘बाजार वैश्विक हालातों और घरेलू दरों में बढ़ोतरी पर प्रतिक्रिया दे रहा है. हालांकि इस उतार चढ़ाव के बावजूद, म्यूचुअल फंड निवेशकों ने लचीलापन दिखाया है और लगातार उच्च योगदान के साथ एसआईपी में निवेश जारी रखा है. 


म्यूचुअल फंड कंपनियों (Mutual Fund Companies) ने अक्टूबर महीने में 9.52 लाख एसआईपी खाते (SIP Accounts)  जोड़े, जिसके बाद कुल खातों की संख्या बढ़कर लगभग 5.93 करोड़ हो गई है. इस अवधि में कुल 31 स्कीमें लॉन्च हुई हैं जिसमें 28 ओपेन एंडेड और 3 क्लोज एंडेड स्कीम्स थी. इन स्कीमों ने 5439 करोड़ रुपये जुटाये हैं. एम्फी के मुताबिक म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट 39.50 लाख करोड़ रुपये के पार जा पहुंचा है. 


ये भी पढ़ें 


Meta Facebook Layoffs: मेटा ने 11,000 कर्मचारियों को निकाला, जानें कितने भारतीय कर्मचारी हुए प्रभावित!