(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mutual Fund: लाखों रुपयों की है जरूरत तो ऐसे करें प्लानिंग, सिर्फ 5 साल में जुटा सकते हैं 50 लाख की रकम
Investment Planning: अगर आप 5 साल में 50 लाख रुपये के फंड बनान चाहते हैं तो आप एसआईपी के जरिए निवेश की प्लानिंग कर सकते हैं.
Mutual Fund: भविष्य में ज्यादा फंड बनाने के लिए लोग कई जगहों पर निवेश की तैयारी करते हैं. कम रिस्क और लंबे समय तक निवेशित रहने वाले निवेशकों के लिए म्यूचुअल फंड एक अच्छा हो सकता है. साल 2023 के शुरु होने के साथ ही अगर आप भी म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश की योजना बना रहे हैं और भविष्य में ज्यादा फंड चाहते हैं तो आपको एक सिस्टमैटिक तरीके से योजना बनानी होगी.
बड़ा फंड जुटाने के लिए SIP एक बेहतर विकल्प हो सकता है. अगर आप 5 साल में 50 लाख की रकम चाहते हैं तो आइए जानते हैं आपको कितने पैसों का निवेश करना होगा और कितने तक का रिटर्न मिलना चाहिए. साथ ही किस तरह के फंड में आप पैसा लगा सकते हैं.
कैसे तैयार होगा 5 साल में 50 लाख रुपये
अग्रेसिव निवेशक, जो ज्यादा रिस्क ले सकते हैं और 50 लाख रुपये का फंड सिर्फ 5 साल में बनाना चाहते हैं तो आपको फ्लेक्सी कैप फंड (Flexi Cap Fund) या मिल्टी कैप फंड (Multi Cap Fund) में निवेश करना चाहिए. एक्सपर्ट का मानना है इन फंड में निवेशकों को 15 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है और निवेशकों को हर महीने SIP के जरिए 55,750 रुपये का निवेश करना होगा.
इन फंड़ ने दिया अच्छा रिटर्न
HDFC फ्लेक्सी कैप फंड ने एक साल के दौरान 19.98 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. इसी तरह, क्वांट फ्लेक्सी कैप फंड ने 13.64 प्रतिशत और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल फ्लेक्सीकैप फंड ने 11.20 फीसदी रिटर्न दिया है. निप्पॉन इंडिया मल्टीकैप फंड ने औसतन 15.90 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. इसके अलावा, क्वांट मल्टीकैप ने 13.16 प्रतिशत, कोटक मल्टीकैप ने 13.16 प्रतिशत और एचडीएफसी के मल्टीकैप फंड ने 12.37 फीसदी का रिटर्न दिया है.
किसी भी फंड में निवेश से पहले क्या करें
अगर आप किसी भी फंड में निवेश की योजना बना रहे हैं तो आपको उस फंड के बारे में जानकारी ले लेनी चाहिए. साथ ही म्यूचुअल फंड की तुलना करना भी करना चाहिए. आप किसी भी फंड में रिस्क और रिटर्न के आधार पर निवेश की योजना बना सकते हैं.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
यह भी पढ़ें