Mutual Fund: म्यूचुअल फंड्स में इंवेस्टर जमकर लगा रहे पैसा, अप्रैल-जून में AUM बढ़कर 37.75 लाख करोड़ हुआ
म्यूचुअल फंड कंपनियों के संगठन एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया-एम्फी (AMFI) के आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल-जून तिमाही में एवरेज ऐसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) 37.75 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गईं हैं.
![Mutual Fund: म्यूचुअल फंड्स में इंवेस्टर जमकर लगा रहे पैसा, अप्रैल-जून में AUM बढ़कर 37.75 लाख करोड़ हुआ Mutual Funds AUM reached at 37.75 lakh rupees in April June quarter, Investors showing huge interest Mutual Fund: म्यूचुअल फंड्स में इंवेस्टर जमकर लगा रहे पैसा, अप्रैल-जून में AUM बढ़कर 37.75 लाख करोड़ हुआ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/06/5133155ca2098f300d21a217df5121dc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mutual Funds AUM: घरेलू म्यूचुअल फंड उद्योग (Mutual Fund Industry) का ऐसेट बेस आधार चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सालाना आधार पर 14 फीसदी बढ़कर 37.75 लाख करोड़ रुपये हो गया. देश में फिलहाल 43 म्यूचुअल फंड कंपनियां कारोबार कर रही हैं.
AMFI ने दिया आंकड़ा
म्यूचुअल फंड कंपनियों के संगठन एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया-एम्फी (AMFI) के आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल-जून तिमाही में औसत प्रबंधन अधीन परिसंपत्तियां- एवरेज ऐसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) 37.75 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गईं. एक साल पहले की समान अवधि में म्यूचुअल फंड कंपनियों के एयूएम का आकार 33.2 लाख करोड़ रुपये था. वहीं इस साल जनवरी-मार्च की तिमाही में इस उद्योग का ऐसेट बेस 38.38 लाख करोड़ रुपये रहा था.
इक्विटी में बढ़ा कैश फ्लो
उद्योग के जानकारों ने वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में एयूएम में हुई वृद्धि का श्रेय इक्विटी योजनाओं में बढ़े प्रवाह को दिया है.
क्या कहते हैं जानकार
सैमको सिक्योरिटीज के समूह प्रमुख (म्यूचुअल फंड) ओंकारेश्वर सिंह ने कहा, "इस तिमाही में इक्विटी योजनाओं में एसआईपी और एकमुश्त निवेश दोनों ही तरीके से आवक बनी रही. इस दौरान अगर नई कोष योजनाओं की पेशकश की मंजूरी होती तो यह मात्रा और भी अधिक होती."
एप्सिलॉन मनी के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अभिषेक देव ने कहा कि आने वाले समय में विभिन्न निवेशक समूहों के बीच म्यूचुअल फंड की स्वीकार्यता और दीर्घावधि का रुझान एयूएम को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाना जारी रखेगा. उन्होंने कहा कि रिटेल और कॉरपोरेट दोनों ही तरह के निवेशकों के बीच अब म्यूचुअल फंड को निवेश के एक प्रमुख उत्पाद के तौर पर मान्यता मिल चुकी है.
जून के आंकड़े अभी नहीं आए
एम्फी के आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल-मई के दौरान इक्विटी म्यूचुअल फंड योजनाओं ने 28,980 करोड़ रुपये आकर्षित किए. जून के लिए आंकड़े अभी उपलब्ध नहीं हो पाए हैं. एक साल पहले की समान तिमाही में इक्विटी म्यूचुअल फंड योजनाओं में 19,508 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था.
SBI Mutual Fund है टॉप पर
आकार के हिसाब से एसबीआई म्यूचुअल फंड 6.47 लाख करोड़ रुपये के एयूएम के साथ टॉप पर बना हुआ है. उसके बाद आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एमएफ (4.65 लाख करोड़ रुपये) और एचडीएफसी एमएफ (4.15 लाख करोड़ रुपये) का स्थान आता है.
ये भी पढ़ें
Stock Market Opening: शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 54100 के पार निकला, निफ्टी 16,000 के ऊपर
Canara Bank Raises MCLR: केनरा बैंक से लोन लेना हुआ महंगा, जानिए आज से कितनी बढ़ गई MCLR
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)