Investment Tips: म्यूचुअल फंड में ऑनलाइन इंवेस्टमेंट के लिए कैसे करें फंड का चयन कि मिले ज्यादा रिटर्न
Mutual Fund Investment: अब म्यूचुअल फंड में निवेश करना पहले से ज्यादा आसान हो गया है. इन्वेस्टर्स म्यूचुअल फंड के डायरेक्ट प्लान में इन्वेस्ट करके ज्यादा रिटर्न पा सकते हैं.
Online Mutual Fund Investment: अपने पैसे को बढ़ाने के लिए म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में इन्वेस्ट करना सबसे बेहतर प्लान है. इसमें लॉन्ग टर्म के लिए इन्वेस्ट करके ज्यादा रिटर्न हासिल किया जा सकता है. म्यूचुअल फंड में निवेश करने के तरीके को लेकर लोगों के मन में अक्सर सवाल होते हैं. आज आपको इससे जुड़ी जानकारी दी जाएगी. बता दें कि ऑनलाइन इन्वेस्ट आसान और सुविधाजनक है. इसके लिए सीधे फंड हाउस की वेबसाइट से या फिर ऐप के माध्यम से इन्वेस्ट किया जा सकता है. अब म्यूचुअल फंड में निवेश करना पहले के मुकाबले बहुत आसान हो गया है.
रेगुलर म्यूचुअल फंड में करें इन्वेस्ट
म्यूचुअल फंड में ऑनलाइन निवेश करने के लिए पैन कार्ड (PAN Card), और केवाईसी (KYC) कंप्लीशन की जरूरत होती है. हर म्यूचुअल फंड स्कीम में रेगुलर और डायरेक्ट दो वर्जन होते हैं. इंवेस्टर्स को म्यूचुअल फंड के डायरेक्ट प्लान में इन्वेस्ट करना चाहिए क्योंकि यहां रेगुलर प्लान से 1% ज्यादा रिटर्न मिलता है. इन्वेस्ट करने के लिए ऑनलाइन ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म एक अच्छा विकल्प है, जो एमएफ (MF) के साथ-साथ इक्विटी खरीदने का भी ऑप्शन देता है. मौजूदा समय में जेरोधा, ग्रो ऐप, 5पैसा और पेटीएम मनी ऐसे ब्रोकर हैं जो डायरेक्ट एमफ में इन्वेस्ट करने की सुविधा देते हैं.
कैसे करें एमएफ में इंवेस्ट
सही म्यूचुअल फंड चुनने के लिए इंवेस्टर को पिछले रिटर्न से अलग देखना चाहिए और साथ ही रेटिंग की जांच करनी चाहिए. भारत में ऑनलाइन म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट करने से पहले अच्छे से रिसर्च करके उसी म्यूचुअल फंड प्रोवाइडर को चुनना चाहिए जो सेबी में रजिस्टर्ड हो.
- खाता खोलें और केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करें
- अपने निवेश लक्ष्यों के आधार पर बेहतर म्यूचुअल फंड का चयन करें.
- फंड के डॉक्यूमेंट ध्यान से पढ़कर इंवेस्ट करने का निर्णय लें और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन शुरू करें.
- नियमित रूप से अपने निवेश की निगरानी करें
- बाजार में हो रहे उतार-चढ़ाव को लेकर अगर जरूरत पड़े तो फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें.
ये भी पढ़ें: Go First Flights: दोबारा कब शुरू होगी गो फर्स्ट की फ्लाइट्स? DGCA को कंपनी ने दिया ये जवाब