नई दिल्लीः ऑनलाइन शॉपिंग की दिग्गज और फ्लिपकार्ट की यूनिट मिंत्रा और जबॉन्ग के सीईओ अनंत नारायणन ने इस्तीफा दे दिया है. फ्लिपकार्ट ने एक बयान में इस बात की जानकारी दी कि अनंत नारायणन ने कंपनी से हटके बाहरी अवसरों के लिए इस्तीफा दे दिया है और कंपनी ने इसे स्वीकार कर लिया है. फ्लिपकार्ट के अमर नगरम अब मिंत्रा और जबॉन्ग के हेड होंगे.
काफी समय से ये अटकलें लग रही थीं कि अनंत नारायणन कंपनी का साथ छोड़ सकते हैं. ये खबरें तबसे आई थीं जबसे तत्कालीन सीईओ बिन्नी बंसल ने फ्लिपकार्ट समूह छोड़ दिया था. फ्लिपकार्ट समूह के पास मिंत्रा और जबॉन्ग को स्वामित्व है. नए कारोबारी ढांचे के मुताबिक कुछ समय पहले मिंत्रा और जबॉन्ग फ्लिपकार्ट के अंतर्गत आ गए थे और अनंत नारायन कृष्णमूर्ति को रिपोर्ट करते थे.
सूत्रों का कहना है कि अनंत नारायणन कंटेंट स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म हॉटस्टार को ज्वाइन करने वाले हैं, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकती है.
मिंत्रा ने अपने बयान में कहा है कि अनंत नारायणन ने मिंत्रा और जबॉन्ग को फैशन ई-कॉमर्स के क्षेत्र में अजेय कंपनी बनाया और कंपनी को लगातार ग्रोथ की तरफ ले गए. पिछले साढ़े तीन सालों में नारायणन और उनकी टीम ने कंपनी के लिए मजबूत आधार तैयार किया है.
मिंत्रा और जबॉन्ग के CEO अनंत नारायणन ने दिया इस्तीफा
एबीपी न्यूज, वेब डेस्क
Updated at:
14 Jan 2019 08:08 PM (IST)
सूत्रों का कहना है कि अनंत नारायणन कंटेंट स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म हॉटस्टार को ज्वाइन करने वाले हैं, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकती है.
BENGALURU, INDIA FEBRUARY 22, 2017: Profile photo of Ananth Narayanan, CEO of Myntra. (Photo by Hemant Mishra/Mint via Getty Images)
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -