मुबंईः देश की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी Myntra ने अपना लोगो (logo) बदलने का फैसला किया है. मुंबई की एक महिला एक्टिविस्ट ने साइबर पुलिस में इसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और आरोप लगाया था कि लोगो महिलाओं के प्रति अपमानजनक है. इसके बाद कंपनी ने लोगो को बदलने का फैसल लिया है.
अवेस्ता फाउंडेशन नाम के एक एनजीओ से जुड़ी मुंबई की एक्टिविस्ट नाज पटेल ने दिसंबर 2020 में इस संबंध शिकायत दर्ज कराई. पटेल ने लोगो को महिलाओं के लिए अपमानजनक बताते हुए कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने और लोगो हटवाने की मांग की. पेटल ने सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर इस मामले को उठाया. इससे लोगों का भी ध्यान इस मुद्दे की तरफ गया.
कंपनी ने पुलिस से मांगा था एक महीने का समय
शिकायत दर्ज होने के बाद लोगो बदलने के लिए कंपनी के अधिकारयों से एक महीना का समय मांगा था. मुंबई पुलिस के साइबर क्राइम डिपार्टमेंट की डीसीपी रश्मि करंदीकर ने कहा "हमने पाया कि लोगो नेचर से महिलाओं के लिए अपमानजनक था. शिकायत के बाद हमने Myntra को एक ईमेल भेजा और उनके अधिकारी आकर हमसे मिले. अधिकारियों ने कहा कि वे एक महीने में लोगो को बदल देंगे.”
अब नए लोगो का होगा इस्तेमाल
लोगो के मुद्दे पर विवाद के बाद ऑनलाइन शॉपिंग ऐप ने अपनी वेबसाइट, ऐप और पैकेजिंग मैटेरियल पर लोगो बदलने का फैसला किया. Myntra ने नए लोगो के साथ पैकेजिंग मैटेरियल के लिए प्रिंटिग के निर्देश दिए हैं. Myntra भारत में क्लॉथ और एसेसरीज के सबसे बड़े ऑनलाइन रिटेलर्स में से एक है.
यह भी पढ़ें
Economic Survey: वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी छमाही में निर्यात में 5.8% और आयात में 11.3 फीसदी गिरावट की संभावना
क्रिप्टोकरेंसी पर लगेगा बैन? बजट सत्र में नया बिल ला सकती है सरकार