Aadhaar Card: भारत में पिछले कुछ सालों में आधार कार्ड (Aadhaar Card) का यूज बहुत तेजी से बढ़ा है. आजकल इसका इस्तेमाल बच्चों के स्कूल (School), कॉलेज में एडमिशन (College Admission), ट्रैवलिंग, बैंक अकाउंट ओपनिंग (Bank Account), सिम कार्ड (SIM Card) लेने के लिए, इनकम टैक्स रिटर्न (Income Tax Return) दाखिल करने आदि बहुत से कामों के लिए किया जाता है. आधार कार्ड सरकारी की संस्था UIDAI द्वारा की जाती है. देश के हर व्यस्क व्यक्ति के पास यह बेहद जरूरी डॉक्यूमेंट है. आधार कार्ड में एक 12 नंबर का यूनिक अंक होता है.
इस अंक का इस्तेमाल कई जगहों पर किया जाता है, लेकिन पिछले कुछ समय में की ऐसे मामले सामने आए हैं जब यह 12 अंक आधार के नहीं हैं. ऐसे में UIDAI ने लोगों को आगाह किया है कि हर 12 नंबर आधार नंबर नहीं होता है. कई बार लोग गलत आधार नंबर दर्ज कर देते हैं और इस कारण कई तरह के फ्रॉड भी हो जाते हैं. इस तरह के फर्जीवाड़े से बचने के लिए UIDAI ने आसान स्टेप्स बताएं हैं. आइए जानते हैं इस बारे में-
Aadhaar ने ट्वीट करके दी जानकारी-
अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस मामले पर ट्वीट करके आधार जानकारी दी है कि हर 12 डिजिट आधार नंबर नहीं होता है. आधार को आईडी प्रूफ की तरह स्वीकार करने से पहले उसे वेरीफाई करना बहुत जरूरी है. इससे आप बाद में किसी तरह के फर्जीवाड़े का शिकार नहीं होंगे. इसे वेरीफाई करने के लिए आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
इस तरह आधार नंबर को करें क्रॉस चेक-
1. इसके लिए आप UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट uidai.gov.in पर विजिट करें.
2. इसके बाद My Aadhaar पर क्लिक करें.
3. आगे Aadhaar Services को चुनें.
4. इसके बाद आप Verify In Aadhaar Number ऑप्शन को चुनें.
5. आगे आपको आधार नंबर डालना और आगे कैप्चा फिल कर दें.
6. इसके बाद Submit ऑप्शन पर क्लिक करें.
7. अगर आपका आधार नंबर सही होगा तो इसकी जानकारी स्क्रीन पर दिखने लगेगी. गलत आधार नंबर पर Error शो करेगा.
ये भी पढ़ें-
e-Shram Card: जानिए कौन बनवा सकता है ई-श्रम कार्ड, किन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत
Loan Settlement: लोन सेटलमेंट करना चाहते हैं तो जान लें इसके नुकसान! यहां पढ़ें सभी डिटेल्स