Tata Air India Take Over: टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात
Air India Handover To Tata: एयर इंडिया का कमान टाटा को सौंपने के बीच टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है.
Air India Handover To Tata: एयर इंडिया का कमान टाटा को सौंपने के बीच टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. टाटा समूह के एयर इंडिया के सौंपने के बीच टाटा संस के चेयरमैन ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की है. 69 सालों के बाद फिर से एयर इंडिया की कमान टाटा समूह को सौंपी जा रही है.
18,000 करोड़ रुपये में टाटा ने खरीदा एयर इंडिया
आपको बता दें डेढ़ सालों से टाटा समूह एयर इंडिया के अधिग्रहण में जुटी थी. पहले सरकार एयर इंडिया में कुछ हिस्सेदारी बेचना चाह रही थी. लेकिन जब सरकार ने पूरी तरह टाटा समूह में अपनी हिस्सेदारी बेचने का निर्णय लिया तब टाटा ने 18,000 करोड़ रुपये की बोली लगाकर एयर इंडिया का अधिग्रहण करने का निर्णय ले लिया. टाटा समूह के पास पहले विस्तारा और एयर एशिया एयरलाइंस मौजूद है.
Shri N Chandrasekaran, the Chairman of Tata Sons called on PM @narendramodi. @TataCompanies pic.twitter.com/7yP8is5ehw
— PMO India (@PMOIndia) January 27, 2022
Air India को चलाएगी टैलेस
पिछले साल 8 अक्टूबर 2021 को रतन टाटा ने एयर इंडिया की बोली जीतने का एलान अपने ट्वीट के जरिए किया था. बता दें कि टाटा ग्रुप की टैलेस प्राइवेट लिमिटेड ने एअर इंडिया को खरीदने का टेंडर जीता था. टैलेस टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी की एक सब्सिडियरी है और यही टाटा के एयरलाइंस बिजनेस को चलाएगी. एयर इंडिया का स्वामित्व जीतने के लिए टैलेस की तरफ से 18 हजार करोड़ रुपये की बोली लगाई गई थी.
शुरुआत में 5 फ्लाइट्स में उन्नत भोजन सेवा के तहत मुफ्त खाना मुहैया कराएगी टाटा
टाटा ग्रुप ने कहा है कि शुरू में वह 5 फ्लाइट्स में फ्री में खाना उपलब्ध कराएगा. इसमें मुंबई-दिल्ली की दो फ्लाइट्स AI864 और AI687 के नाम हैं. इसके अलावा AI945 मुंबई से अबूधाबी और AI639 मुंबई से बंगलुरू की फ्लाइट्स के नाम शामिल हैं. इनके साथ ही साथ मुंबई-न्यूयॉर्क के रूट पर चलने वाली फ्लाइट में भी मुफ्त खाना मुहैया कराया जाएगा. टाटा ग्रुप ने कहा कि बाद में फ्री खाना फेज़ वाइज से बढ़ाया जाएगा.
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग से भी मंजूरी
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग Competition Commission of India (CCI) भी टाटा समूह की कंपनी टैलेस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा एयर इंडिया लिमिटेड. एयर इंडिया एक्सप्रेस और एयर इंडिया सैट्स एयरपोर्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के अधिग्रहण को मंजूरी दे चुका है. टाटा समूह ( Tata Sons ) की टैलेस एयर इंडिया लिमिटेड और एयर इंडिया एक्सप्रेस में 100 फीसदी और एयर इंडिया सैट्स एयरपोर्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की 50 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने जा रही है. Talace Private Limited (Talace) टाटा संस की सब्सिडियरी कंपनी है. वहीं टाटा संस एक इवेस्टमेंट होल्डिंग कंपनी है जो कि आरबीआई के के पास कोर इवेस्टमेंट कंपनी के तौर पर रजिस्टर्ड है.