Name Change in Aadhaar Card Through Online Mode: हर नागरिक की पहचान के लिए सरकार ने कुछ डॉक्यूमेंट निर्धारित कर रखे हैं. उन्हीं में से एक हैं पैन कार्ड. आजकल के समय में आधार कार्ड (Aadhaar Card) और पैन कार्ड (PAN Card) सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स (Important Documents) में से एक है. आधार कार्ड का प्रयोग सामान्य पहचान पत्र (Address Proof) के रूप में ज्यादा यूज किया जाता है, वहीं पैन कार्ड का प्रयोग वित्तीय लेनदेन (Financial Transaction) के लिए किया जाता है. पैन कार्ड का ज्यादातर इस्तेमाल केवल वहीं लोग करते हैं जिनका बैंकिंग ट्रांजैक्शन (Banking Transaction) से संबंधित कोई काम रहें. आधार कार्ड का इस्तेमाल स्कूल (School Admission) से लेकर होटल की बुकिंग (Hotel Booking) तक, अस्पताल (Hospitalisation) से लेकर यात्रा करने के दौरान तक हर जगह आईडी प्रूफ (Aadhaar Card Used as ID Proof) के रूप में होता है.
आजकल के समय में बढ़ती आधार की जरूरतों को देखते हुए इस अपडेट रखना बहुत जरूरी है. कई बार आधार बनवाते समय नाम में गलती हो जाती है. ऐसे में आपके कई कामों में परेशानी हो सकती है. लेकिन, आधार द्वारा जारी करने वाली UIDAI ने आधार में नाम, लिंग, मोबाइल नंबर (Mobile Number),ऐड्रेस (Address), ईमेल आईडी (Email ID) बदलाव करने का प्रावधान किया हुआ है. आप ऑनलाइन एसएसयूपी पोर्टल (Self Service Update Portal) https://ssup.uidai.gov.in/web/guest/ssup-home के जरिए इसे अपडेट कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कि आधार में बदलाव करने के लिए आप किन डॉक्यूमेंट्स का इस्तेमाल बतौर आईडी प्रूफ कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं 32 डॉक्यूमेंट्स के बारे में जिसमें से किसी एक के इस्तेमाल से भी आप आधार कार्ड में नाम बदलवा सकते हैं-
वह डॉक्यूमेंट जिनकी मदद से आप आधार में बदलाव कर सकते हैं-
1. पैन कार्ड (PAN Card)
2. पासपोर्ट (Passport)
3. राशन कार्ड (Ration Card)
4. वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card)
5. ड्राइविंग लाइसेंस (Driving licence)
6. सरकारी पहचान पत्र
7. नरेगा कार्ड
8. शैक्षणिक संस्थान द्वारा जारी किया गया पहचान पत्र (फोटो)
9.आर्म्स लाइसेंस
10. एटीएम कार्ड फोटो वाला
11. क्रेडिट कार्ड फोटो वाला
12. पेंशनर्स पैंपर्स
13. स्वतंत्रता सेनानी पत्र
14. किसान कार्ड
15. CGHS Contribution कार्ड
16. पोस्ट ऑफिस (Post Office) पत्र जिसमें आपकी फोटो लगी है
17. राजपत्रित अधिकारी या तहसीलदार द्वारा जारी फोटो वाले पहचान पत्र
18. विकलांगता आईडी कार्ड
19. जन-आधार कार्ड
20. आश्रय गृहों या अनाथालयों द्वारा जारी कार्ड
21. म्युनिसिपल काउंसलर द्वारा जारी पहचान पत्र
22. ग्राम पंचायत प्रमुख द्वारा जारी पहचान पत्र
23. राजपत्र अधिसूचना
24. शादी का प्रमाण पत्र
25. Secondary School Leaving Certificate
26. बीमा योजना के पेपर
27. जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
28. स्कूल का ट्रांसफर सर्टिफिकेट
29. स्कूल रिकॉर्ड या स्कूल के प्रमुख द्वारा जारी पत्र
30. बैंक पासबुक
31. यूआईडीएआई के स्टैंडर्ड सर्टिफिकेट फॉर्मेट पर संस्थान के हेड द्वारा जारी किया गया पहचान पत्र
32. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) द्वारा जारी पहचान पत्र
EPFO: पीएफ खाताधारकों के साथ हो सकती है ऑनलाइन धोखाधड़ी, EPFO ने बताया बचाव का तरीका