Rapid Rail: दिल्ली-एनसीआर के लोगों को मेरठ से लाने-ले जाने के लिए रैपिड रेल से सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है. नमो भारत रैपिड रेल सर्विस जल्दी ही मेरठ तक आ जाएगी. ट्रेन का ट्रायल रन इस रूट पर चालू हो गया था और माना जा रहा है कि परतापुर तिराहे से जाते हुए मेरठ साउथ स्टेशन तक रैपिड रेल चलेगी. बता दें कि दिल्ली से मेरठ की दूरी 45 मिनट में तय करने के लक्ष्य के साथ रैपिड रेल को चलाया जा रहा है. 


मेरठ साउथ के लिए शुरू होगी रैपिड रेल सर्विस


टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक साहिबाबाद से मेरठ साउथ के लिए सर्विस इस महीने के आखिर तक शुरू हो सकती है. कुछ मीडिया खबरों के मुताबिक अगले हफ्ते 24 जून को मेरठ साउथ तक रैपिड रेल का संचालन शुरू होगा. ऐसा होने पर ये रैपिड रेल कॉरीडोर पर मेरठ जिले का पहला मेट्रो सर्विस देने वाला स्टेशन हो जाएगा. फिलहाल नमो भारत कॉरीडोर के अंतर्गत मेरठ में 13 स्टेशन हैं जिसमें से 4 रैपिड रेल के लिए रखे गए हैं और बाकी 9 को लोकल मेट्रो स्टेशन के लिए रखा गया है.


कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी मेट्रो से मिली मंजूरी


मेट्रो रेल सेफ्टी कमिश्नर (CMRS) ने नमो भारत कॉरीडोर के तीसरे सेक्शन प्रपोजल के लिए मंजूरी दे दी थी. इसके तहत मोदीनगर से मेरठ साउथ के बीच नमो भारत चलाई जाएगी. अब जून के आखिरी हफ्ते में (24 जून संभावित) साहिबाबाद से मेरठ साउथ के बीच रैपिड रेल चालू हो सकती है. 


स्टूडेंट्स और डेली ट्रैवलर्स को बड़ा फायदा


साहिबाबाद-मेरठ नमो भारत ट्रेन कॉरिडोर रैपिड रेल के ऑपरेशनल टाइम को 42 किमी तक बढ़ा देगा. इसके बाद प्लान किए हुए 80 किमी के दिल्ली-मेरठ कॉरिडोर के आधे से ज्यादा को कवर कर लिया जाएगा. रैपिड रेल कॉरिडोर का साहिबाबाद-मेरठ का 8 किलोमीटर का सेक्शन आरंभ होने से साहिबाबाद-मेरठ रूट पर स्टूडेंट्स और रोजाना के ट्रैवलर्स को बड़ा फायदा होगा. 


राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ने कहा कि इससे साहिबाबाद से मेरठ साउथ तक सफर का समय लगभग 30 मिनट तक कम हो जाएगा. इस रूट पर 8 किमी सेगमेंट पर काम पूरा हो चुका है. कंप्लीट नमो भारत मेट्रो कॉरिडोर 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है. 


ये भी पढ़ें


जेप्टो ने जुटाई 66.5 करोड़ डॉलर की फंडिग, 1 साल में तीन गुना मार्केट कैप हासिल कर कंपनी का जोश हाई