Namo Bharat Rapid Rail: दुहाई से मेरठ के बीच सफर करने वालों लोगों के लिए खुशखबरी है. जल्द ही दोनों शहरों के बीच के सफर को केवल 10 मिनट में पूरा कर लिया जाएगा. दिल्ली-मेरठ के बीच बन रहे रेलवे कॉरिडोर के तहत अब साहिबाबाद से मेरठ साउथ के बीच नमो भारत ट्रेन को चलाने की तैयारी को तेज कर दिया गया है. इसके लिए NCRTC ने दुहाई से मेरठ के बीच रैपिड रेल का ट्रायल शुरू कर दिया है. इस दौरान ट्रेन की रफ्तार 160 किलोमीटर प्रति घंटा रही है, जिसके जरिए दुहाई से मेरठ साउथ के बीच के सफर केवल 10 मिनट में पूरा कर लिया गया है.


दिल्ली-मेरठ रैपिड कॉरिडोर की शुरुआत


अक्टूबर 2023 में दिल्ली मेरठ रैपिड कॉरिडोर की शुरुआत हुई थी, जिसमें साहिबाबाद से दुहाई के बीच रैपिड रेल का संचालन किया जा रहा है. इसके बाद से ही इस कॉरिडोर पर मेरठ और मेरठ साउथ के बीच रैपिड रेल संचालन के लिए लगातार तैयारियां चल रही है. खास बात ये रही है कि इस रूट के बीच के कार्य को NCRTC द्वारा केवल तीन महीने में पूरा कर लिया गया है और दिसंबर 2023 से इसके ट्रायल का काम भी शुरू हो गया है.


हिंदुस्तान में छपी रिपोर्ट के मुताबिक NCRTC ने इस मामले पर अधिकारियों को जानकारी देते हुए बताया है कि दुहाई से मेरठ के बीच पहले रैपिड रेल ट्रायल में ट्रेन की शुरुआती रफ्तार 25 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा के बीच रही है. अब इसकी गति को चरणबद्ध तरीके से बढ़ाया जा रहा है. ऐसे में अब दुहाई से मेरठ के बीच सपर करने में लोगों को केवल 10 मिनट का वक्त लगेगा.


कब शुरू होगा संचालन?


NCRTC फिलहाल इस रूट पर फाइनल ट्रायल की तैयारी कर रहा है. इस रूट का रैपिड रेल का संचालन मार्च में शुरू हो सकता है. यह पूरा कॉरिडोर 17 किलोमीटर लंबा है, जिसके बीच ट्रेन के संचालन की शुरुआत होगी. साहिबाबाद दुहाई के बीच इस कॉरिडोर की शुरुआत के बाद से यह रैपिड रेल पूरे 42 किलोमीटर लंबा हो जाएगा. NCRTC का लक्ष्य है कि दिसंबर 2024 तक 82 किलोमीटर लंबे इस पूरे प्रोजेक्ट को पूरा कर लिया जाए. इस प्रोजेक्ट में दिल्ली के सराय काले खां से मेरठ के मोदीपुरम के रैपिड रेल प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाया जाएगा. 


ये भी पढ़ें-


Layoffs: ड्यूश बैंक करेगा 3500 एंप्लाइज की छंटनी, जानिए किन टीमों पर पड़ेगा सबसे ज्यादा असर