Bengaluru: दक्षिण की ये मशहूर सिटी जिसे भारत की टेक सिटी या सिलिकॉन सिटी कहते हैं, इसका ट्रैफिक भी काफी मशहूर है और इस शहर में रहने वालों को आम रास्ते तय करने में भी घंटों लग जाते हैं. अब इसी दिक्कत को दूर करने के लिए रेलवे की ओर से बड़ा ऐलान किया गया है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि बेंगलुरु में जल्द ही नमो भारत ट्रेन चलाई जाएंगी जिनके जरिए इस शहर में रोजाना सफर करने वालों का ट्रेवल टाइम घट जाएगा. नमो भारत ट्रेनें इस समय बेंगलुरु में भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) में बनाई जा रही हैं. 


इन दो शहरों में चलाई जाएंगी नमो भारत ट्रेन


रेल मंत्री ने कहा कि बेंगलुरु और जिन दो शहरों के बीच नमो भारत ट्रेन चलाई जाएंगी, उनके नाम बेंगलुरु-तुमकुरू और बेंगलुरु-मैसूर हैं. मैसूरु के आसपास के शहर और मैसूरु भी शहरों के बीच ट्रांसपोर्ट को आसान बनाता है तो ये नए ट्रेन प्रोजेक्ट कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में बढ़ती ट्रांसपोर्ट दिक्कतों के लिए एक बेहतरीन समाधान हैं.


बेंगलुरु में रिपोर्टर्स से बात करते हुए अश्विनी वैष्णव ने कहा कि बेंगलुरु काफी तेज स्पीड से आगे बढ़ रहा है. इसके बाद यहां ट्रैफिक की समस्या एक बड़ा विषय है और केंद्र सरकार इस टेक सिटी में यातायात आसान बनाने के लिए ट्रांसपोर्ट को सही तरीके से मैनेज करने पर ध्यान केंद्रित करेगी. सब-अर्बन रेल प्रोजेक्ट के साथ-साथ हम शहर में ब्रांड न्यू नमो भारत ट्रेन को लाने के ऊपर काम कर रहे हैं. फिलहाल जिन दो शहरों के बीच नमो भारत ट्रेन चलाई जाएंगी, उनके नाम बेंगलुरु-तुमकुरु और बेंगलुरु-मैसूरु हैं. अश्विनी वैष्णव ने बेंगलुरु में वंदे भारत स्लीपर कोच के अनावरण के बाद ऐसा कहा और यहां बेंगलुरु के लिए रेलवे की आगे की योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी.






रेलवे की प्राथमिकता है सेफ्टी और सुविधाएं-अश्विनी वैष्णव 


रेल मंत्री ने कहा कि भारतीय रेलवे ट्रेन पैसेंजर्स को सफर करते समय अल्टीमेट सुविधा प्रदान करने पर फोकस करने का लक्ष्य करके चल रही है. ऐसी ट्रेनें चलाई जा रही हैं जिनके जरिए कम कीमत यानी किफायती टिकटों वाली ट्रेन को लाया जाए. रेलवे की प्राथमिकता है सेफ्टी और इन ट्रेन में काफी सारे सेंसर हैं जिनमें लोको पायलट को किसी भी खतरे की सूचना देने वाला कवच सिस्टम लगाया गया है. ये ट्रेनें दुनिया की बेस्ट ट्रेनों की बराबरी करेंगी.


ये भी पढ़ें


LIC: एलआईसी ने इस सरकारी बैंक में खरीदी बड़ी हिस्सेदारी, महानगर गैस के बेचे थे शेयर