Milk Price Increased: कर्नाटक के लोगों के लिए दूध महंगा हो गया है. कर्नाटक मिल्क फेडरेशन ने नंदिनी मिल्क के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर का इजाफा कर दिया है. हालांकि एक अच्छी खबर भी है कि अब से हर पैकेट में 50 मिलीलीटर अतिरिक्त दूध मिला करेगा. इस बढ़ोतरी के बाद डबल टोंड दूध के दाम बढ़कर 1050 एमएल के लिए 44 रुपये प्रति लीटर हो जाएंगे जो नंदिनी मिल्क के सभी मिल्क वेरिएंट्स में सबसे सस्ता है.
कब से महंगा हुआ राज्य में दूध?
कर्नाटक में बुधवार 26 जून से नंदिनी मिल्क के पैकेट पर 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी गई है. इस संशोधित प्राइस के साथ कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (KMF) ने हर पैकेट में 50 एमएम एक्स्ट्रा मिल्क देने का भी एलान किया है. इस तरह एक लीटर के दूध पैकेट में 1050 एमएमल और आधा लीटर दूध के पैकेट में 550 एमएल मिल्क मिला करेगा.
एक साल में दूसरी बार बढ़े दूध के दाम
कर्नाटक में एक साल से भी कम वक्त में ये दूसरी कीमत बढ़ोतरी है. ध्यान रहे कि बीते साल जुलाई 2023 में कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (KMF) ने दूध के दाम 3 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए थे.
KMF ने दाम बढ़ाने को लेकर क्या कहा?
KMF ने कहा कि चालू फसल सीजन में राज्य के हर जिले के डिस्ट्रिक्ट मिल्क यूनियनों में रोजाना के आधार पर दूध का भंडार बढ़ रहा है. फिलहाल मिल्क स्टोरेज देखें तो एक करोड़ लीटर के करीब है जो काफी अच्छा कहा जा सकता है. दूध की मांग भी अच्छी है और डेयरी प्रोडक्ट्स से लेकर मिल्क इंडस्ट्री से भी डिमांड मजबूत है.
पिछले साल विधानसभा चुनावों के समय नंदिनी मिल्क बना था चुनावी मुद्दा
कर्नाटक में लोकल दूध और डेयरी ब्रांड नंदिनी बेहद पॉपुलर है और पिछले साल कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले नंदिनी मिल्क भी चुनावी मुद्दों में से एक हो गया था. नंदिनी और अमूल के बीच का घमासान इसकी वजह बना था. दरअसल जब से अमूल ने कर्नाटक में डेयरी प्रोडक्ट्स को ई-कॉमर्स मार्केट्स के जरिए ऑनलाइन बेचने का ऐलान किया तब से स्थानीय हितों पर असर पड़ने का हवाला देकर राज्य में बहस छिड़ गई थी.
ये भी पढ़ें
Adani: जन्मदिन के दिन गौतम अडानी को गिफ्ट, अडानी पोर्ट्स को मिली इस सम्मानित लिस्ट में जगह