Naidu Stocks: वोलेटाइल बाजार में रॉकेट बना ये FMCG स्टॉक, चंद्रबाबू नायडू की पत्नी हुईं मालामाल!
Nara Bhuvneshwari Earning: लोकसभा चुनाव के परिणाम में भाजपा को अकेले पूर्ण बहुमत नहीं मिलने से टीडीपी और चंद्रबाबू नायडू की भूमिका बढ़ गई है, जिससे यह शेयर चढ़े जा रहा है...
![Naidu Stocks: वोलेटाइल बाजार में रॉकेट बना ये FMCG स्टॉक, चंद्रबाबू नायडू की पत्नी हुईं मालामाल! Nara Bhuvneshwari wife of TDP leader Chandrababu Naidu earns 579 crores in 5 days Naidu Stocks: वोलेटाइल बाजार में रॉकेट बना ये FMCG स्टॉक, चंद्रबाबू नायडू की पत्नी हुईं मालामाल!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/07/e3137e073cbe3ab3ee68116ffc048e261717744056483685_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
शेयर बाजार के लिए यह सप्ताह भारी उथल-पुथल वाला रहा है. लगभग हर सेशन में बाजार ने बड़ा बदलाव देखा है. चुनाव परिणाम वाले दिन तो बाजार कई सालों की सबसे बड़ी गिरावट का गवाह बना. हालांकि इतने वोलेटाइल बाजार में भी एक एफएमसीजी स्टॉक रॉकेट बना हुआ है. मजेदार है कि इस शेयर की रैली ने टीडीपी लीडर एन चंद्रबाबू नायडू के परिजनों को मालामाल कर दिया है.
52 सप्ताह के नए शिखर पर भाव
यह स्टॉक है एफएमसीजी कंपनी हेरिटेज फूड्स का. इस शेयर पर आज भी अपर सर्किट लगा हुआ है और यह 10 फीसदी उछलकर 661.25 रुपये पर पहुंचा हुआ है. यह इस शेयर का 52 सप्ताह का नया उच्च स्तर भी है. चुनाव परिणाम वाले दिन 4 जून को जब पूरा बाजार औंधे मुंह गिरा हुआ था, उस रोज भी यह शेयर उड़ान भर रहा था. सिर्फ इस सप्ताह यह शेयर 55 फीसदी से ज्यादा मजबूत हो चुका है.
लगातार 3 दिनों से अपर सर्किट
एफएमसीजी स्टॉक हेरिटेज फूड्स का भाव 31 मई 2024 को महज 402.90 रुपये था. वहीं चुनाव परिणाम से एक दिन पहले यानी 3 जून को इसके एक शेयर का भाव 424.45 रुपये था. रिजल्ट के अगले दिन बुधवार 5 जून को तो इस शेयर ने 20 फीसदी की छलांग लगा दी थी. इस शेयर के भाव पर 3 दिनों से अपर सर्किट लग रहा है.
इस कारण चढ़ रहा है ये शेयर
इस शेयर को चुनाव परिणाम से खासा सपोर्ट मिला है. दरअसल हेरिटेज फूड्स के प्रमोटर नारा लोकेश हैं, जो टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू के बेटे हैं. इस कंपनी में नायडू परिवार की अच्छी खासी हिस्सेदारी है. चुनाव परिणाम में भाजपा को अकेले बहुमत नहीं मिलने से टीडीपी की भूमिका महत्वपूर्ण हो गई है. अब बनने वाली नई केंद्र सरकार में टीडीपी को खास अहमियत मिलने वाली है. दूसरी ओर पार्टी आंध्र प्रदेश में भी सत्ता में लौटने में कामयाब हुई है. इससे शेयर के भाव चढ़ रहे हैं.
सिर्फ 5 दिनों में इतनी बढ़ गई दौलत
हेरिटेज फूड्स में चंद्रबाबू नायडू की पत्नी नारा भुवनेश्वरी के पास 24.37 फीसदी हिस्सेदारी है. उनके पोर्टफोलियो में कंपनी के टोटल 2,26,11,525 शेयर हैं. बीते 5 दिनों में कंपनी के शेयरों के भाव में जैसी तेजी आई है, उससे नारा भुवनेश्वरी की हिस्सेदारी की वैल्यू में शानदार 579 करोड़ रुपये का इजाफा हो गया है.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
ये भी पढ़ें: नायडू के उभार से इन शेयरों में आई रौनक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)