Loksabha Election 2024: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए उसमें से तीन हिंदी पट्टी के राज्य मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में केंद्र की सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी को शानदार जीत हासिल हुई है. लोकसभा चुनाव से पहले ये सेमीफाइनल माने जा रहे हैं विधानसभा चुनावों में बीजेपी को मिली जीत ने 2024 में लगातार तीसरी बार लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार की वापसी की संभावनाएं बढ़ा दी है. जिसे बल मिला विधानसभा चुनाव के नतीजों के अगले दिन शेयर बाजार में आई जोरदार तेजी से.
बीजेपी की जीत से बाजार का जोश हाई
बीएसई सेंसेक्स में 2 फीसदी या 1400 अंक और निफ्टी में 419 अंक या 2.07 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. एक ही दिन में निवेशकों की संपत्ति में 6 लाख करोड़ रुपये का उछाल देखने को मिला है. शेयर बाजार भी ये मानकर चल रहा है कि बहुमत वाली मोदी सरकार की लगातार तीसरे बार सत्ता में वापसी हो सकती है. जिससे देश में राजनीतिक स्थिरता बनी रहेगी तो मोदी सरकार ने पिछले साढ़े नौ सालों में अर्थव्यवस्था को जो लेकर फैसले लिए हैं वो आगे जारी रहेगी.
निवेशकों को भारतीय बाजार पर है भरोसा
विधानसभा चुनावों में मिली जीत के बाद बीजेपी मुख्यालय में अपने सम्मान में आयोजित कार्यक्रम को संबधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने भी शेयर बाजार की हालिया तेजी का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि दुनियाभर के निवेशकों का भारतीय शेयर बाजार पर भरोसा बढ़ा है. प्रधानमंत्री ने कहा, 'भारत के अर्थव्यवस्था का हर पहिया पूरी गति से घूम रहा है. कुछ लोग कह रहे थे कि विश्व में मंदी का असर भारत पर पड़ेगा. पर भारत ने हर आकलंन से बेहतर प्रदर्शन किया है. पीम मोदी ने कहा, आज भारत दुनिया की सबसे तेज गति से विकसित करने वाली अर्थव्यवस्था है. भारत के लोगों का आत्म विश्वास अभूतपूर्व स्तर पर है. रिकॉर्ड जीएसटी कलेक्शन के साथ कृषि उत्पादन के नए रिकॉर्ड बन रहे हैं. भारत के शेयर मार्केट पर भरोसा चरम पर है.
हर क्षेत्र में बन रहे नए रिकॉर्ड
प्रधानमंत्री ने कहा, निर्यात के नए रिकॉर्ड बन रहे हैं. यूपीआई ट्रांजैक्शन भी नए रिकॉर्ड बना रहा है. त्योहारों में खरीद के नए रिकॉर्ड बन रहे हैं. गाड़ियों के सेल्स के नए रिकॉर्ड बन रहे. भारत में सीमेंट्स प्रोडेक्शन बढ़ रहा है. कोयला - स्टील बिजली उत्पादन बढ़ा है. प्रधानमंत्री ने कहा दुनियाभर की कंपनियां भारत में मैन्युफैक्चरिंग करने के लिए आतुर हैं. हवाई यात्रा करने वालों की संख्या उच्चतम स्तर पर है. होम लोन में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है.
अंतरिम बजट में लोकलुभावन ऐलान संभव
जाहिर है चुनावी जीत से मोदी सरकार और बीजेपी का जोश हाई है. वहीं ये भी माना जा रहा कि लोकसभा चुनाव में फिर से प्रचंड जीत हासिल करने के लिए मोदी सरकार चुनावों से पहले पेश होने वाले अंतरिम बजट में वेतनभोगी, टैक्सपेयर्स और किसानों को लुभाने के लिए लोकलुभावन फैसले ले सकती है जिससे लोकसभा चुनावों में अपनी जीत के मार्ग को और प्रशस्त किया जा सके. मोदी सरकार 81 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज देने वाली प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को पहले ही 2028 तक के लिए बढ़ा चुकी है. पर अब बारी मिडिल क्लास से लेकर किसानों को लुभाने की है. विधानसभा चुनाव में मोदी की गारंटी ने बीजेपी को जीत दिलाने में मदद की है. ऐसे में लोकसभा चुनावों से पहले भी मोदी सरकार जीत सुनिश्चित करने के लिए जनता के लिए कई गारंटी की घोषणा कर सकती है.
ये भी पढ़ें
2000 Rupee Notes: सात वर्ष में 2000 के नोटों को लिया वापस, छपाई पर हुए थे 17,688 करोड़ रुपये खर्च