Narendra Modi: एलन मस्क मोदी के नहीं भारत के सपोर्टर हैं, टेस्ला की एंट्री पर बोले पीएम
Tesla in India: पीएम मोदी ने कहा कि टेस्ला के सीईओ एलन मस्क भारत की तरक्की में समर्थन करना चाहते हैं. वह सिर्फ मोदी के समर्थक नहीं हैं.
![Narendra Modi: एलन मस्क मोदी के नहीं भारत के सपोर्टर हैं, टेस्ला की एंट्री पर बोले पीएम Narendra Modi said that tesla ceo elon musk is a supporter of india Narendra Modi: एलन मस्क मोदी के नहीं भारत के सपोर्टर हैं, टेस्ला की एंट्री पर बोले पीएम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/15/4fe3e0cff6c57b6a5f42531a6ef488cd1713184029268885_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tesla in India: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने एएनआई को दिए इंटरव्यू में टेस्ला (Tesla) और स्टारलिंक (Starlink) पर भी अपने विचार रखे. पीएम ने कहा कि यह कहना कि एलन मस्क (Elon Musk) मोदी के सपोर्टर हैं, अलग बात है. हालांकि, वह वास्तव में वह भारत के सपोर्टर हैं.
भारत में विदेशी निवेश का स्वागत
पीएम मोदी ने एलन मस्क के साथ अपनी मुलाकात का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि साल 2014 में देश में 2000 इलेक्ट्रिक वेहिकल बिके थे. साल 2023-24 में यह आंकड़ा 12 लाख पर पहुंच गया था. उन्होंने कहा कि विदेशी निवेश का स्वागत है. इससे देश में रोजगार पैदा होगा. पीएम ने कहा कि पैसा किसी का भी हो लेकिन, पसीना मेरे देश का होना चाहिए. साथ ही पर्यावरण को मदद मिलेगी. उन्होंने एप्पल और सैमसंग के निवेश का भी उदाहरण दिया.
#WATCH | On electoral bonds, PM Narendra Modi says, "Due to electoral bonds you are getting the trail of the money. Which company gave it? How did they give it? Where did they give it? And that is why I say when they (opposition) will think honestly, everyone will regret it (on… pic.twitter.com/iDavUpwvP2
— ANI (@ANI) April 15, 2024
टेस्ला की प्लांट के लिए कई राज्यों से चल रही चर्चा
दरअसल, भारत सरकार द्वारा नई ईवी पॉलिसी की घोषणा करने के बाद ही टेस्ला की इंडिया एंट्री की चर्चाएं तेज हो गई हैं. हाल ही में यह जानकारी सामने आई थी कि टेस्ला की एक टीम प्लांट की जगह तलाशने के लिए जल्द ही भारत का दौरा कर सकती है. टेस्ला के प्लांट के लिए कई राज्य भी अपनी ओर से वार्ता कर रहे हैं. इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज और टेस्ला के बीच प्लांट को लेकर ज्वॉइंट वेंचर की चर्चाएं भी सामने आई हैं. साथ ही एलन मस्क भी भारत आकर पीएम मोदी से मिलने की इच्छा जाता चुके हैं. सोमवार को ही मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि टेस्ला के पहले शोरूम के लिए दिल्ली और मुंबई में जगह तलाशी जा रही है. साथ ही स्टरलिंक को भी जल्द ही सेवाएं शुरू करने की परमीशन दी जा सकती है.
इलेक्टोरल बॉन्ड का किया बचाव
उन्होंने इलेक्टोरल बॉन्ड (Electoral Bonds) पर भी अपने विचार रखे. पीएम मोदी ने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड की वजह से आज आपको पता चला है कि पैसा कहां गया. किस कंपनी ने दिया, कितना किया, किसको दिया. इसलिए मैं कहता हूं कि हम सभी को बाद में जाकर इलेक्टोरल बॉन्ड खत्म होने पर विपक्ष समेत सभी को पछतावा होगा.
ये भी पढ़ें
Nikhil Kamath: युवा कारोबारियों की आर्थिक मदद करेंगे निखिल कामत, लॉन्च किया स्पेशल फंड
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)