25 करोड़ लोग गरीबी के चंगुल से बाहर आए, पीएम मोदी बोले- दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनेंगे
Kautilya Economics Conclave: पीएम मोदी ने कहा कि हम सभी तरह के नीतिगत सुधार कर देश की इकोनॉमी को लाभ पहुंचा रहे हैं. हमने 40 हजार से ज्यादा नियमों में बदलाव करके कंपनी एक्ट बेहतर बनाया है.
Kautilya Economics Conclave: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शुक्रवार को कहा कि देश में जबरदस्त बदलाव हो रहे हैं. पीएम मोदी ने कौटिल्य इकोनॉमिक कॉन्क्लेव (Kautilya Economic Conclave) को संबोधित करते हुए कहा कि हम आर्थिक और सामाजिक तरक्की के रास्ते पर हैं. हमने आर्थिक सुधारों के जरिए न सिर्फ ईज ऑफ डूइंग बिजनेस का माहौल बनाया बल्कि करीब 25 करोड़ लोगों को गरीबी के चंगुल से बाहर निकाला है. इस अवसर पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) भी मौजूद थीं.
हमारे पास होंगे 5 सेमीकंडक्टर प्लांट, पूरी दुनिया को होगा लाभ
कौटिल्य इकोनॉमिक कॉन्क्लेव में बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जल्द ही भारत के पास 5 सेमीकंडक्टर प्लांट (Semiconductor Plant) होंगे. हम भारत में सेमीकंडक्टर चिप लगाकर पूरी दुनिया को सप्लाई करेंगे. ये मेड इन इंडिया चिप भारत समेत पूरी दुनिया को लाभ पहुंचाएंगे. पीएम मोदी ने कहा कि हम सभी तरह के नीतिगत सुधार कर देश की इकोनॉमी (Indian Economy) को पूरा लाभ पहुंचा रहे हैं. हमने 40 हजार से ज्यादा नियमों में बदलाव करके कंपनी एक्ट (Company Act) को कारोबारियों के हित में बनाया है.
हम दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने की कोशिश में
उन्होंने कहा कि भारत में आर्थिक तरक्की के साथ ही सबको साथ लेकर चला जा रहा है. इसी का परिणाम है कि पिछले 10 साल में करीब 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं. हम सुधारों के रास्ते पर आगे बढ़ते रहेंगे. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म की पॉलिसी जारी रखेगी. देश की सरकार इन्हीं मंत्रों पर चलते हुए लगातार फैसले लेते रहेंगे. हम देश को तेज गति से आगे बढ़ाते रहेंगे. भारत आज दुनिया की सबसे तेजी से विकसित होती अर्थव्यवस्था है. आज भारत की जीडीपी दुनिया में 5वीं सबसे बड़ी है. हम दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने की कोशिश में जुटे हुए हैं.
भारत में growth के साथ inclusion भी हो रहा है। pic.twitter.com/o9ZYz9zDAW
— PMO India (@PMOIndia) October 4, 2024
ये भी पढ़ें
Haldiram: फिर से सुर्खियों में आई हल्दीराम, दिग्गज निवेशक ने लगाया दांव, इस बार डील होने की उम्मीद