Elon Musk: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का शपथ ग्रहण कार्यक्रम 9 जून, रविवार को होने जा रहा है. वह लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. चुनाव जीतने के बाद से ही उन्हें लगातार देश-दुनिया से बधाईयां मिल रही हैं. टेस्ला (Tesla) और स्पेसएक्स (SpaceX) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने भी पीएम मोदी को सोशल मीडिया के जरिए अपना शुभकामना संदेश भेजा. इसके बाद पीएम मोदी ने भी टेस्ला के सीईओ को धन्यवाद बोला है. साथ ही लिखा कि वह भारत में कारोबार के अच्छे माहौल को बनाने की पूरी कोशिश करेंगे. प्रधानमंत्री के इस जवाब के बाद टेस्ला के इंडिया आने की चर्चा फिर जोर पकड़ने लगी है. 




पीएम मोदी ने कहा- कारोबार के लिए शानदार माहौल तैयार करेंगे


पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद. भारत का टैलेंटेड युवा, हमारी आबादी, सरकार की नीतियां और स्थिर सरकार कारोबार के लिए शानदार माहौल तैयार करेंगे. इससे हमारे सभी सहयोगियों को फायदा होगा. लोकसभा चुनाव नतीजों के तीन दिन बाद शुक्रवार को एलन मस्क ने पीएम मोदी को बधाई संदेश भेजा था. 


एलन मस्क ने चुनाव जीतने पर नरेंद्र मोदी की दी थी बधाई 


एलन मस्क ने लिखा था कि आपको दुनिया की सबसे बड़ी डेमोक्रेसी का चुनाव जीतने के लिए बहुत-बहुत बधाई. मैं उम्मीद करता हूं कि हमारी कंपनियां भारत में शानदार काम करेंगी. टेस्ला सीईओ के इस ट्वीट के बाद से ही कंपनी के भारत आने की सुगबुगाहट एक बार फिर से तेज हो गई है. चुनाव से पहले टेस्ला का इंडिया प्लांट लगभग कंफर्म ही हो चुका था. एलन मस्क ने भी अप्रैल में भारत आने का ऐलान कर दिया था. मगर, वह भारत दौरा रद्द करके चीन पहुंच गए थे. इसके बाद से ही टेस्ला के इंडिया प्लांट को लेकर चर्चाएं शांत हो गई थीं. अब पीएम मोदी और एलन मस्क के बीच हुई संदेशों के आदान-प्रदान से यह चर्चा एक बार फिर जोर पकड़ने लगी है. 


इंडिया प्लांट पर 3 अरब डॉलर के निवेश की जताई थी इच्छा


इससे पहले शुक्रवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) ने नरेंद्र मोदी को तीसरी बार सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया था. इससे पहले उन्हें एनडीए का नेता भी चुना गया था. भाजपा के नेतृत्व में एनडीए ने लोकसभा चुनाव में 293 सीट जीती हैं. विपक्षी इंडी गठबंधन को 234 सीटों पर जीत मिली है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि टेस्ला का प्लांट महाराष्ट्र, गुजरात या तमिलनाडु में लग सकता है. एलन मस्क ने इस प्लांट पर 3 अरब डॉलर के निवेश की इच्छा जताई थी.


ये भी पढ़ें 


Kisan Samman Nidhi: किसानों के लिए बड़ा ऐलान, किसान सम्मान निधि में 2000 रुपये का इजाफा