नरेश गोयल ने कर्ज में डूबी जेट एयरवेज के चेयरमैन का पद छोड़ा, कहा- ये अंत नहीं, नए अध्याय की शुरुआत
जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल और उनकी पत्नी ने अनीता ने सोमवार को एयरलाइन के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया. जेट एयरवेज लगातार बढ़ते हुए कर्ज से परेशान है. कंपनी को कर्ज देने बालों के पास अब इसकी 51 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी है.
![नरेश गोयल ने कर्ज में डूबी जेट एयरवेज के चेयरमैन का पद छोड़ा, कहा- ये अंत नहीं, नए अध्याय की शुरुआत Naresh Goyal leaves Jet Airways Chairman's post, He is upset were Growing debt नरेश गोयल ने कर्ज में डूबी जेट एयरवेज के चेयरमैन का पद छोड़ा, कहा- ये अंत नहीं, नए अध्याय की शुरुआत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/03/25170512/53894576_281490056085774_2278857772642598912_n.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल ने इस 25 साल पुरानी एयरलाइन के चेयरमैन का पद भी छोड़ दिया है. कर्मचारियों को लिखे भावनात्मक पत्र में गोयल ने कहा कि कंपनी के लिए ऋण पुनर्गठन योजना से एयरलाइन वित्तीय रूप से मजबूत हो सकेगी. गोयल ने कर्मचारियों को लिखा कि वह और उनकी पत्नी अनिता दोनों तुरंत प्रभाव से जेटएयरवेज के निदेशक मंडल से हट रहे हैं.
नरेश गोयल ने कहा है कि उनका कंपनी के निदेशक मंडल से हटने का फैसला यात्रा का अंत नहीं बल्कि एक बिल्कुल नए अध्याय की शुरुआत है. गोयल और उनकी पत्नी अनीता ने सोमवार को एयरलाइन के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया.
जेट एयरवेज के भविष्य को लेकर कई सप्ताह से चल रही अटकलों के बीच उसके निदेशक मंडल ने सोमवार को भारतीय स्टेट बैंक की अगुवाई में ऋणदाताओं के गठजोड़ की निपटान योजना को मंजूरी दे दी. कंपनी के ऋणदाता अब एयरलाइन के नए मालिक हैं और उनके पास इसकी 51 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी है. वित्तीय संकट की वजह से जेट एयरवेज को अपने 80 विमान खड़े करने पड़े हैं.
बीजेपी में शामिल हुईं पैरालंपियन दीपा मलिक, देखिए- क्या बोलीं?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)