Property Price Hike: अगर आप बड़े शहरों में घर खरीदने का सपना देख रहे हैं तो यह खबर आपको झटका दे सकती है. घरों की कीमतों (Housing Prices in India) में तेजी देखने को मिल रही है. वित्त वर्ष 2022-23 की आखिरी तिमाही में 50 बड़े शहरों में से 43 में प्रॉपर्टी खरीदना महंगा हो गया है. राष्ट्रीय आवास बैंक (NHB) की ओर से जारी किए आंकड़े के मुताबिक देश के कई शहरों में प्रॉपर्टी के दाम में 11 फीसदी तक की बढ़त दर्ज की गई है. आइए जानते हैं किन शहरों में सबसे ज्यादा दाम बढ़े हैं-


किन शहरों में सबसे ज्यादा महंगी हुई प्रॉपर्टी-


देश के कई ऐसे मेट्रो शहर हैं जहां प्रॉपर्टी की कीमतों में तगड़ा उछाल दर्ज किया गया है. इसमें नंबर वन पर है कोलकाता. यहां प्रॉपर्टी की कीमत में 11 फीसदी की तगड़ी बढ़त दर्ज की गई है. वहीं अहमदाबाद में 10.8 फीसदी, बेंगलुरु में 9.4 फीसदी, पुणे में 8.2 फीसदी, हैदराबाद में 7.9 फीसदी, चेन्नई में 6.8 फीसदी, मुंबई में 3.1 फीसदी और दिल्ली में प्रॉपर्टी के दाम में 1.7 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है.


इन शहरों में सस्ते हुए घर


वहीं जिन शहरों में प्रॉपर्टी के दाम में गिरावट दर्ज की गई है इसमें नवी मुंबई, कोच्चि, कोयम्बटूर, रायपुर, फरीदाबाद, दिल्ली, बिधाननगर और न्यू टाउन कोलकाता के नाम शामिल है. रायपुर में सबसे ज्यादा प्रॉपर्टी के दाम में 6.7 फीसदी की गिरावट आई है. वहीं होम लोन कंपनियों के आंकड़ों के अनुसार चौथी तिमाही में सालाना के आधार पर घरों की कीमत में पिछले साल के मुकाबले 5.3 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है.  


आरबीआई ने रेपो रेट में नहीं किया बदलाव-


भारतीय रिजर्व बैंक ने मौद्रिक नीति समिति ने वित्त वर्ष 2024 के दूसरे बैठक के दौरान भी रेपो रेट को नहीं बदलने का फैसला किया है. इसके बाद रेपो रेट 6.5 फीसदी पर स्थिर बना हुआ है. ऐसे में यह होम बायर्स के लिए राहत की खबर है क्योंकि उन पर अब ईएमआई का और बोझ नहीं बढ़ेगा और इससे प्रॉपर्टी खरीदने वालों में उत्साह बना रहेगा.


ये भी पढ़ें-


JioMart को कड़ी टक्कर देने की तैयारी में DMart! जून से ग्राहकों को मिलेगा तगड़ा फायदा