बड़ी खबर! आपका भी है PPF, NPS और सुकन्या समृद्धि खाता तो 31 मार्च से पहले कर लें ये काम, वरना बंद हो जाएगा अकाउंट
PPF vs NPS vs SSY: केंद्र सरकार की ओर से आम जनता के लिए कई खास स्कीम चलाई जाती हैं. आज हम आपको पब्लिक प्रॉविडेंट फंड, नेशनल पेंशन स्कीम और सुकन्या समृद्धि योजना से जुड़ी एक जरूरी बात बताते हैं.
PPF vs NPS vs SSY: केंद्र सरकार (Central Government) की ओर से आम जनता के लिए कई खास स्कीम चलाई जाती हैं. आज हम आपको पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF), नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) और सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) से जुड़ी एक जरूरी बात बताते हैं. अगर आपने भी पीपीएफ, एनपीएस और सुकन्या समृद्धि (Sukanya Samriddhi scheme) में खाता खुलवा रखा है तो 31 मार्च से पहले ये काम जरूर कर लें वरना आपका खाता बंद हो जाएगा. आइए आपको बताते हैं क्या है खास-
बंद हो जाएगा खाता
आपको बता दें अगर आप इन स्कीमों में मिनिमम बैलेंस (Minimum deposit money) जमा नहीं करते हैं तो आपका खाता बंद हो जाएगा. खाता बंद हो जाने के बाद आपको काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. तो आप 31 तारीख से पहले ही इनमें मिनिमम बैलेंस जमा करा दें.
ग्राहकों को मिलते हैं खास फायदे
सरकार की ओर से चलाई जाने वाली इन योजनाओं में ग्राहकों को टैक्स सेविंग्स की सुविधा भी मिलती है. इसके लिए आपको अपनी इन योजनाओं में मिनिमम निवेश बनाए रखना होता है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि आपका खाता एक्टिव है.
डाल दें मिनिमम अमाउंट
आपको बता दें अगर आपने चालू वित्त वर्ष में अपने इन खातों में कोई पैसा नहीं डाला है तो आप 31 मार्च 2022 से पहले इसमें न्यूनतम राशि जरूर डाल दें, जिससे आपका खाता एक्टिव रहे वरना आपको जुर्माना देना पड़ेगा.
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)
पीपीएफ खाता रखने वालों के लिए मिनिमम बैलेंस 500 रुपये है यानी आपको इसमें सालाना कम से कम 500 रुपये का निवेश करना होता है वरना आपका खाता बंद हो जाता है. इसमें पैसा डालने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2022 है तो आप उससे पहले ये मिनिमम बैलेंस डाल दें. अगर आप आखिरी तारीख तक पैसा नहीं डालते हैं तो आपको प्रति वर्ष के हिसाब से 50 रुपये जुर्माना देना होगा.
नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS)
इसके अलावा अगर एनपीएस की बात करें तो इसमें टियर-1 खाताधारकों के लिए मिनिमम बैलेंस 1000 रुपये तय किया गया है. अगर आप ये योगदान नहीं करते हैं तो आपका खाता निष्क्रिय हो जाएगा, जिसमें आपको 100 रुपये का जुर्माना देना पड़ेगा.
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY)
इसके अलावा सुकन्या समृद्धि योजना की बात करें तो इस सरकारी स्कीम के तहत आपको वित्तीय वर्ष में मिनिमम 250 रुपये जमा करने होते हैं. अगर आप यह पैसा नहीं जमा करते हैं तो आपको 50 रुपये जुर्माना देना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें:
Bank of Baroda बेच रहा सस्ते घर और दुकान, 4 मार्च को है मौका, जल्दी से चेक कर लें डिटेल्स
Petrol Pum Dealership: पेट्रोल पंप खोलने का शानदार मौका, चेक करें लोकेशन और अप्लाई करने का प्रोसेस