(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Pension Plans: इस स्कीम में निवेश करें पैसा, तो बुढ़ापे में नहीं होगी दिक्कत, जानिए क्या है पेंशन प्लान के फायदे
नेशनल पेंशन सिस्टम एक ऐसी योजना है, जिसमें पेंशन के साथ ही मैच्योरिटी पर आपको अच्छी-खासी रकम मिलती है. इससे आप अपने बुढ़ापे को और मजबूत बना सकते है.
National Pension System Investment Plan : अगर आप अपने बुढ़ापे को लेकर इन्वेस्टमेंट का प्लान (Investment Plan) बना रहे हैं, तो ये खबर आपको जरूर पढ़नी चाहिए. आपको किसी न किसी सेविंग प्लान में समय रहते निवेश जरूर करना चाहिए, जिसका फायदा आपको रिटायरमेंट के बाद ही मिलता है. नेशनल पेंशन सिस्टम (National Pension System) एक ऐसी योजना है, जिसमें पेंशन के साथ ही मैच्योरिटी पर लोगों को एक अच्छी-खासी रकम मिलती है. इस योजना के तहत कोई भी भारतीय नागरिक 18 से 70 साल के बीच अपना निवेश कर सकता है.
क्या है एनपीएस योजना
नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) एक लंबी अवधि के लिए निवेश प्लान है. एनपीएस यह एक तरह की कंट्रीब्यूटरी पेंशन स्कीम है. NPS में निवेश पर रिटायरमेंट पर एक बड़ा फंड आपको एकमुश्त मिल जाता है. एनपीएस स्कीम में निवेश करने वाले लोग आयकर विभाग की धारा 80 - CCD (1B) के तहत 50 हजार रुपये और इनकम टैक्स की धारा 80-C के तहत 1.5 लाख रुपये की छूट का लाभ ले सकते हैं. अगर आप इन सुविधाओं का लाभ उठाना चाहते हैं, तो एनपीएस अकाउंट (NPS Account) में निवेश कर सकते हैं. एनपीएस अकाउंट को आप घर बैठे ऑनलाइन तरीके से खोल सकते हैं.
ऐसे खोले अकाउंट
आप नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) के तहत अपने दो तरह के अकाउंट टियर 1 और टियर 2 होते हैं. टियर 1 के तहत पेंशन अकाउंट ओपन किए जाते हैं, तो वहीं टियर 2 के तहत वाॅलंटरी सेविंग अकाउंट जाता है. टियर 1 के तहत कोई भी अकाउंट ओपेन कर सकता है. साथ ही टियर 2 के तहत वही अकाउंट ओपन कर सकता है, जिसका टियर 1 अकाउंट पहले से होना चाहिए.
एक ही अकाउंट खोलें
एनपीएस के तहत कोई भी नागरिक सिर्फ 1 ही अकाउंट को ओपन कर सकता है. एनपीएस अकाउंट को ओपेन करने के लिए आपको बैंक या फिर किसी संस्था की मदद लेनी चाहिए. सरकारी वेबसाइट की मदद से भी नेशनल पेंशन सिस्टम (National Pension System) में निवेश कर सकते है. अकाउंट खोलने से पहले सबसे पहले आपको अपने PRAN को एक्टिव करना होगा.
यह भी पढ़ें- PMGKAY Schemes: राशनकार्ड धारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार ने कहा- देश में पर्याप्त है खाद्यान्न भंडार