National Pension System: बुढ़ापे में आर्थिक सुरक्षा के लिए बहुत से लोग नेशनल पेंशन सिस्टम में निवेश कर रहे हैं. रिटायरमेंट पर यह स्कीम आपको एकमुश्त फंड देने के साथ ही मंथली पेंशन का भी लाभ देती है. यह केंद्र सरकार और PFRDA की एक स्वैच्छिक रिटायरमेंट प्लान है. अगर आप भी इस स्कीम के लाभार्थी हैं और घर बैठे अपने एनपीएस खाते का बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो यहां उन तीन तरीकों के बारे में बताया गया है. 


उमंग ऐप के द्वारा चेक करें बैलेंस



  • अगर आप एनपीएस अकाउंट का बैलेंस ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं तो सबसे पहले उमंग ऐप डाउनलोड करें.

  • इसमें लॉगिन करें और फिर NPS के विकल्प को चुनें.

  • आगे पेज खुलते ही उसमें करंट होल्डिंग (Current Holding) के विकल्प को चुन लें.

  • आगे आपको अपना परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट नंबर (PRAN) और पासवर्ड को दर्ज करना होगा.

  • इसके बाद इसे सब्मिट कर दें और आपको कुछ ही मिनटों में अपना अकाउंट बैलेंस मिल जाएगा.  


SMS के जरिए चेक करें NPS बैलेंस-


अगर आप एसएमएस के जरिए एनपीएस अकाउंट का बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9212993399 मिस्ड कॉल देना होगा. इसके बाद कुछ ही मिनटों में आपको एक एसएमएस मिलेगा. इसमें आपके एनपीएस खाते से जुड़ी सभी जानकारी दर्ज होगी.


NSDL पोर्टल के जरिए प्राप्त करें जानकारी-



  1. इसके लिए सबसे पहले NSDL पोर्टल पर विजिट करें.

  2. यहां लॉगिन करने के बाद अपना परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट नंबर (PRAN) नंबर दर्ज करें.

  3. इसके अलावा अपना यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें.

  4. फिर आगे कैप्चा कोड डालें.

  5. इसके बाद यहां Holding Statement के विकल्प को चुनकर ट्रांजेक्शन स्टेटमेंट पर टैब करें.

  6. कुछ ही मिनटों में आपको एनपीएस खाते में जमा राशि के बारे में जानकारी मिल जाएगी.



ये भी पढ़ें-


सिर्फ एक घंटे काम और सालाना 1.2 करोड़ रुपये की कमाई, Google के कर्मचारी ने किया चौंकाने वाला खुलासा