Money Making Tips In India : अगर आपको अपने रिटायरमेंट की चिंता सता रही है तो आपको सही समय पर निवेश के लिए फैसला कर लेना चाहिए. यानि आपको इसके लिए एक सही उम्र में निवेश करना जरूरी है. जिससे आप अपना रिटायरमेंट अच्छे से एन्जॉय कर सके और अपने जरूरत चीजों को खरीदने के लिए कुछ सोचना नहीं पड़े. साथ ही आपको रिटायरमेंट के समय कम से कम 1 करोड़ 60 लाख रुपया का मोटा फंड मिल जाएं, जो आपके मुश्किल के समय में सहारा बने.
कैसे मिलेगा 1 करोड़ रुपया का फंड
मान लें कि, अगर आप 28 साल के हैं. आप एनपीएस में हर महीने 10000 रुपए लगाते हैं. ऐसा आप अगर 60 साल की आयु तक करते हैं, तो आपको कुल जमा राशि 38 लाख 40 हजार रुपये होगी. वैसे तो इस पर काफी अच्छा रिटर्न होता है लेकिन कभी-कभी होने वाले नेगेटिव रिटर्न को इसमें जोड़कर औसत रिटर्न 10 फीसदी मान लेते हैं. एनपीएस (NPS) में जमा कुल राशि हो गई 2.80 करोड़ रुपये होगी. इसमें आपको 60 फीसदी राशि यानी 1 करोड़ 60 लाख रुपये एकमुश्त मिल जाएंगे जबकि हर महीने 75 हजार रुपये पेंशन भी मिलेगी.
NPS के कई है फायदे
नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में निवेश के कई फायदे हैं. इसमें सबसे बड़ा फायदा है कि इसमें रिटर्न कई दूसरी निवेश योजनाओं से बेहतर मिलता है. अगर आप इस योजना में जल्दी निवेश करना शुरू करते हैं, तो रिटायरमेंट तक आपके पास जबरदस्त फंड जमा हो जाता है. आपको भविष्य में पैसों की चिंता नहीं करनी पड़ती है. इस पेंशन स्कीम में आपको जमा राशि एक हिस्सा एकमुश्त मिल जाती है, जबिक कुछ हिस्से से एन्युटी खरीदनी होती है. एन्युटी को आप पेंशन की तरह देख सकते हैं.
मैच्योरिटी के बाद 2 बड़े फायदे
आपको नेशनल पेमेंट सिस्टम (NPS) में मैच्योरिटी के बाद 2 फायदे मिलते हैं. आपका तैयार फंड में 60 फीसदी हिस्सा आपको एक मुस्त मिल जाता हैं. दूसरे हिस्से यानी कि 40 फीसदी रकम से आपको एन्युटी खरीदनी होती है. ये आपको हर महीने, 3 महीने, 6 महीने या वार्षिक आधार पर मिलती रहती है. इससे रिटायरमेंट के बाद आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी बनी रहती है.
जानें इससे जुड़ी बड़ी बातें
- आपको हर महीने 10000 रुपया का निवेश NPS में करना होगा.
- निवेश को 28 साल की उम्र में शुरू करने पर अच्छा लाभ मिलेगा, 60 साल में आपकी कुल जमा राशि 38 लाख 40 हजार रुपये होगी.
- औसत रिटर्न 10 फीसदी मान ले, तो NPS में जमा कुल राशि 2.80 करोड़ रुपये होगी.
- 2.80 करोड़ रुपये का 60 फीसदी राशि यानी 1 करोड़ 60 लाख रुपये एकमुश्त मिल जाएंगे.
- बाकि हर महीने 75 हजार रुपये पेंशन आपको मिलती रहेगी.
ये भी पढ़ें
Mobile Tower: रेलवे की जमीन का इस्तेमाल टावर लगाने के लिए करेंगी टेलीकॉम कंपनी! क्या है प्लानिंग