National Pension System: एनपीएस से जुड़ी समस्याओं का WhatsApp के जरिए होगा समाधान, जानें हर बड़ी बात
NPS: इस सुविधा के अनुसार आपको NPS खाते से जुड़ी किसी भी तरह की समस्या के समाधान के लिए अब ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने होंगे. आप घर बैठे अपनी समस्या का समाधान निकाल सकते हैं.
![National Pension System: एनपीएस से जुड़ी समस्याओं का WhatsApp के जरिए होगा समाधान, जानें हर बड़ी बात National Pension System NPS trust have released Whatsapp number to register your grievances National Pension System: एनपीएस से जुड़ी समस्याओं का WhatsApp के जरिए होगा समाधान, जानें हर बड़ी बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/16/f1a9f8bea264577dcebbc56edd695850_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
National Pension System Queries: रिटायरमेंट (Retirement) के बाद का जीवन कितना बेहतर होगा यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपने अपने रिटायरमेंट की प्लानिंग (Retirement Planning) कितनी बेहतर की है. साल 2004 में केंद्र सरकार ने रेगुलर पेंशन सेवा को खत्म कर दिया था. इसके बाद से ही साल 2004 में राष्ट्रीय पेंशन योजना यानी National Pension System की शुरुआत की गई है. इस योजना के तहत सरकार देश के हर वर्ग तक पेंशन की सुविधा को पहुंचाने की कोशिश करती है. इस योजना में अब तक करोड़ों लोग सब्सक्राइब कर चुके हैं. ऐसे में करोड़ों खाताधारकों के लिए NPS ट्रस्ट ने एक बेहद खास सुविधा की शुरुआत की है.
इस सुविधा के अनुसार आपको NPS खाते से जुड़ी किसी भी तरह की समस्या के समाधान के लिए अब ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने होंगे. आप घर बैठे अपनी समस्या का समाधान निकाल सकते हैं. आप केवल Whatsapp के जरिए भी इस योजना का समाधान निकाल सकते हैं. इसके लिए NPS ट्रस्ट ने एक नंबर जारी किया है. यह नंबर है 91-8588852130 है. इस पर मैसेज करके आप अपनी शिकायतों को दर्ज करा सकते हैं. इस नंबर पर दर्ज की गई शिकायतों का जल्द (NPS Grievances) निपटारा किया जाएगा.
एनपीएस ट्रस्ट ने ट्वीट कर दी जानकारी
इस Whatsapp नंबर के बारे में जानकारी देते हुए National Pension System Trust ने बताया है कि अब आपकी NPS संबंधित किसी भी तरह की शिकायत का जल्द निपटारा होगा. इसके लिए आपको केवल 918588852130 संपर्क करना होगा.
Dear Subscribers,
— National Pension System Trust (@nps_trust) June 7, 2022
NPS Trust is on WhatsApp now to address your queries on NPS!!
Connect with us @ 918588852130#PensionHaiToTensionNahi #PensionPlanningWithNPS #nps #nationalpensionsystem@PFRDAOfficial @DFS_India pic.twitter.com/k7qVxZRn1l
इस तरह करें NPS WhatsApp का इस्तेमाल-
1. इसके लिए एनपीएस ट्रस्ट की ओर से जारी किए गए नंबर को अपने मोबाइल में सेव करें.
2. इसके बाद इसमें आप अपनी जरूरत के अनुसार दिए गए ऑप्शन को सेलेक्ट करें.
3. इसके बाद आप अपने सवालों को चुन सकते हैं.
4. अगर दिए गए ऑप्शन्स को आपके सवाल से मैच नहीं करता है तो आप need more help ऑप्शन का चुनाव कर सकते हैं.
5. इसके बाद आपके पास Whatsapp पर मैसेज आएगा.
6. आपको grievances@npstrust.org.in तरफ से एक मेल भी आएगा.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)