Post Office: असली NSC हो गया है गुम तो न हो परेशान, इस आसान प्रोसेस के जरिए पाएं डुप्लीकेट
Duplicate NSC: नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट में निवेश करने पर पोस्ट ऑफिस (Post Office Scheme) द्वारा निवेशकों को एक सर्टिफिकेट मिलता है. इस सर्टिफिकेट को दिखाने पर ही आपको खाते में जमा पैसे मिल पाएंगे.
How To Apply for Duplicate NSC Certificate: नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (National Saving Certificate) पोस्ट ऑफिस की सबसे फेमस स्मॉल सेविंग योजनाओं (Post Office Small Saving Scheme) में से एक है. एनएससी में निवेश करने पर निवेशकों को बेहतर रिटर्न मिलता है. NSC में निवेश करने पर आपको 6.8 प्रतिशत का रिटर्न सालाना (NSC Interest Rate) के आधार पर मिलता है. यह स्कीम मार्केट जोखिमों (Market Risk) से अलग है. ऐसे में इसमें आपको निश्चित रिटर्न मिलता है.
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट में निवेश करने पर पोस्ट ऑफिस (Post Office Scheme) द्वारा निवेशकों को एक सर्टिफिकेट मिलता है. इस सर्टिफिकेट को दिखाने पर ही आपको खाते में जमा पैसे मिल पाएंगे. लेकिन, कई बार यह सर्टिफिकेट गुम हो जाता है तो निवेशकों को पैसे निकालने में बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. अगर आपका भी नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट गुम हो गया है तो परेशान होने की जरूरत नहीं हैं. आप इसे डुप्लीकेट प्राप्त कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इस बारे (Process for Applying Duplicate NSC Certificate) में-
NSC सर्टिफिकेट क्यों है जरूरी-
बता दें कि पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम में पैसे जमा करने पर आपको यह सर्टिफिकेट मिलता है. गौरतलब है कि यह सर्टिफिकेट बहुत जरूरी है. इस सर्टिफिकेट के जरिए ही आप स्कीम को मैच्योरिटी पर क्लेम कर सकते हैं. इस स्कीम में आप राशि को 5 साल के लिए निवेश कर सकते हैं. 5 साल बाद आप इस क्लेम को केवल नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट दिखाकर प्राप्त कर सकते हैं.
डुप्लीकेट NSC सर्टिफिकेट पाने के लिए फॉलो करें ये प्रोसेस-
डुप्लीकेट NSC प्राप्त करने के लिए सबसे पहले उस जगह जाएं जहां से आपने यह NSC सर्टिफिकेट खरीदा है. इसके बाद डुप्लीकेट सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले एक फॉर्म दिया जाएगा. इस फॉर्म को फिल करना होगा. इसके बाद आपको NSC सर्टिफिकेट के सही डेट को भी इसमें भरना होगा. उसके बाद आपको डुप्लीकेट फॉर्म क्यों चाहिए यह कारण लिखना होगा. इसके बाद इस फॉर्म के सब्मिशन के बाद आपको डुप्लीकेट सर्टिफिकेट मिल जाएगा.
ये भी पढ़ें-
Kotak Mahindra Bank: सरकारी कर्मचारियों के लिए बैंक लाया स्पेशल ऑफर, मिलेंगे कई जबरदस्त फायदे