National Small Industry Day 2022: भारत में हर साल 30 अगस्त को स्मॉल इंडस्ट्री डे मनाया जाता है. आज इस अवसर पर छोटे उद्योगों का योगदान देश की अर्थव्यवस्था में कितना अहम है, इसे याद किया जा रहा है. नेशनल स्मॉल इंडस्ट्री डे वो दिन है जब देश के छोटे कारोबारियों, छोटे उद्योगों, लघु और सूक्षम इकाइयों, इनमें काम करने वाले कामगारों और श्रमिकों का देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण रोल है, इस बात को समझा जाता है. यहां ये बता देना जरूरी है कि ये सेक्टर देश की इकोनॉमी की इंडस्ट्रियल वैल्यू में 40 फीसदी तक का योगदान देता है.


केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के ऑफिस से ट्वीट किया गया
वाणिज्य और व्यापार मंत्री पीयूष गोयल के ऑफिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी इसको लेकर ट्वीट किया गया है. इसमें कहा गया है कि हमारा लघु उद्योग क्षेत्र भारतीय अर्थव्यवस्था में एक प्रमुख विकास इंडीकेटर है और रोजगार के अंतहीन अवसर पैदा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. इस राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस, आइए हम अपने छोटे उद्योगों की समग्र विकास क्षमता को और बढ़ावा देने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करें.



National Small Industry Day का इतिहास
नेशनल स्मॉल इंडस्ट्री डे को साल 2000 से मनाया जाने का उल्लेख मिलता है जब तत्कालीन सरकार ने स्मॉल स्केल इंडस्ट्रीज (SSI) को एक विस्तारित पॉलिसी पैकेज देने का फैसला लिया. 30 अगस्त को स्मॉल स्केल इंडस्ट्री मिनिस्ट्री ने ऐलान किया कि हर साल इस दिन को नेशनल स्मॉल इंडस्ट्री डे के रूप में मनाया जाएगा. 30 अगस्त 2001 को एक कार्यक्रम आयोजित किया था जिसमें कार्यक्रम के साथ राजधानी नई दिल्ली में राष्ट्रीय अवॉर्ड प्रदान किए गए. 


ये भी पढ़ें


Stock Market Opening: तेजी पर हुई बाजार की ओपनिंग, सेंसेक्स 58250 के ऊपर तो निफ्टी 17400 के पार खुला


Petrol Diesel के दाम घटेंगे क्या? पेट्रोलियम कंपनियों को अब पेट्रोल-LPG पर घाटा नहीं, डीजल पर नुकसान बरकरार