NSE Warns Investors: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange ) ने निवेशकों को शेयरों में निवेश के सुझाव देने वाले अपने सीईओ के डीपफेक वीडियो (Deepfake Video) से सावधान किया है. एनएसई ने कहा कि टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एमडी और सीईओ आशीषकुमार चौहान की आवाज और उनके फेशियल एक्सप्रेशन की नकलकर ऐसे वीडियो और ऑडियो मैसेज को तैयार किया गया है.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि हमने एनएसई के एमडी और सीईओ आशीषकुमार चौहान की आवाज और चेहरे के इस्तेमाल के साथ एनएसई के लोगो का कुछ इंवेस्टमेंट और एडवाइजरी ऑडियो वीडियो में टेक्नोलॉजी को यूज कर गलत तरीके से इस्तेमाल करते हुए पाया है. एनएसई ने निवेशकों से कहा है कि वे ऐसे ऑडियो वीडियो पर कतई भरोसा ना करें.
एनएसई ने कहा कि एक्सचेंज के प्रोसेस के तहत किसी भी आधिकारिक कम्यूनिकेशन उसके ऑफिशियल वेबसाइट www.nseindia.com के साथ एक्सचेंज के सोशल मीडिया हैंडल्स जैसे एक्स पर @NSEIndia, फेसबुक पर @ NSE India, इंस्टाग्राम पर @nseindia और यूट्यूब पर @NSE India पर ही जारी करता है. एनएसई ने निवेशकों से एक्सचेंज से आने वाली जानकारियों की सभी कम्यूनिकेशन और कंटेंट के सोर्स को जरूर वेरिफाई करने को कहा है.
एनएसई ने कहा कि ऐसे फेक वीडियो या दूसरे माध्यम से आने वाली जानकारियों का वे बिलकुल अनुसरण ना करें. एनएसई ने कहा कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एम्पलॉयज स्टॉक को लेकर सुझाव देनें या इन शेयर्स में डील करने के लिए ऑथराइज्ड नहीं हैं. एनएसई ने इन प्लेटफॉर्म्स से फौरन इन ऑपत्तिजनक वीडियो को हटाने को कहा है. एनएसई ने निवेशकों से उनके सभी सोशल मीडिया हैंडल को चेक करने को कहा है. साथ ही एक्सचेंज ने निवेशकों से उसे लेकर आने वाली जानकारियों को उसके वेबसाइट पर जाकर वेरिफाई करने को कहा है.
ये भी पढ़ें