Nazara Technologies Update: गेमिंग कंपनी नजारा टेक्नोलॉजीज (Nazara Technologies) की मुश्किलें बढ़ गई हैं. कंपनी की दो सब्सिडियरी को 1120 करोड़ रुपये के जीएसटी (GST) बकाये के भुगतान के लिए नोटिस मिला है. कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज के पास दाखिल किए गए रेग्यूलेटरी फाइलिंग में जीएसटी डिमांड के नोटिस मिलने की जानकारी दी है. कंपनी ने बकाया कि उसकी दो सब्सिडियरी ओपेनप्ले टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड और हालाप्ले टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड को ये नोटिस मिला है. 


बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) के पास रेग्यूलेटरी फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि उसकी सब्सिडियरी ओपेनप्ले टेक्नोलॉजीज (Openplay Technologies) को डायरेक्टर जनरल ऑफ जीएसटी इंटलीजेंस कोलकाता से 2017-18 से 2022-23 की अवधि के लिए 845.72 करोड़ रुपये के जीएसटी बकाये के लिए नोटिस मिला है.  जबकि कंपनी की दूसरी सब्सिडियरी हालाप्ले टेक्नोलॉजीज (Halaplay Technologies) को भी डायरेक्टर जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलीजेंस, कोलकाता से ही 274.21 करोड़ रुपये के जीएसटी बकाये के लिए उसी अवधि के लिए नोटिस मिला है.  


कंपनी ने बीएसई फाइलिंग में बताया कि दोनों ही सब्सिडियरी कंपनियां अपने कानूनी सलाहकारों और टैक्स एडवाइजर के साथ भविष्य में की जाने वाली कार्रवाई को लेकर नोटिस पर विचार विमर्श कर रही हैं. कंपनी ने कहा, ग्रॉस गेमिंग रेवेन्यू की बजाए प्लेयर्स द्वारा रकम को पूल किए जाने पर जीएसटी कैलकुलेट करने के बाद ये क्लेम किया गया है. नजारा टेक्नोलॉजीज ने कहा, वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही जनवरी से मार्च के दौरान इन दोनों ही सब्सिडियरी कंपनियों ने कंपनी के कुल रेवेन्यू में 2 फीसदी से भी कम का योगदान दिया है और कंपनी के मुनाफे में भी इनका 1 फीसदी से कम का योगदान है.  


16 जुलाई 2024 को पिछले कारोबारी सत्र में नजारा टेक्नोलॉजीज का स्टॉक 1.54 फीसदी के उछाल के साथ 922.55 रुपये पर क्लोज हुआ है. 2024 में बाजार में शानदार तेजी के बावजूद स्टॉक का प्रदर्शन बेहद फीका रहा है और 8 फीसदी से भी कम का उछाल स्टॉक ने दर्ज किया है. तीन महीने में स्टॉक में 45 फीसदी की तेजी आई है.  


ये भी पढ़ें 


Tyre Stocks: ब्रोकरेज हाउस प्रभुदास लीलाधर ने दी निवेशकों को तीन टायर स्टॉक्स खरीदने की सलाह, मिलेगा बंपर रिटर्न!