आज खुला गेमिंग कंपनी नजारा टेक्नोलॉजीज का IPO, निवेशकों के लिए हो सकता है बेहतर ऑप्शन
नजारा देश की पहली ऑनलाइन गेमिंग कंपनी है. कंपनी के पास इस वक्त देश में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले गेम हैं. इसमें दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने भी निवेश किया है.
दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला समर्थित नजारा टेक्नोलॉजिज का आईपीओ आज ( 17 मार्च, 2021) खुल गया है. देश की पहली ऑनलाइन गेमिंग कंपनी नजारा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ को निवेशकों से अच्छा समर्थन मिल सकता है. एंकर निवेशकों से इसे काफी अच्छा समर्थन मिला है. गोल्डमैन सैक्स, सिंगापुर सरकार, फिडिलिटी फंड, नोमुरा और आबु धाबी इनवेस्टमेंट अथॉरिटी समेत कई एंकर निवेशकों का इसे समर्थन मिला है. नजारा टेक्नोलॉजिज (Nazara Technologies) का आईपीओ 583 करोड़ रुपये का है. यह 17 मार्च को खुलेगा और 19 मार्च तक इसे सब्सक्राइब किया जा सकता है. इस इश्यू के लिए 1,100-1,101 रुपये का प्राइस बैंड रखा गया है. कंपनी में दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला की बड़ी हिस्सेदारी है.
एंकर निवेशकों से 261 करोड़ रुपये जुटाए
कंपनी को इस आईपीओ से कोई रकम नहीं मिलेगी. इसकी पूरी रकम मौजूदा शेयरहोल्डरों को मिलेगी. इश्यू में आईआईएफएल स्पेशल ऑपर्च्युनिटीज फंड, मित्तर इंफोटेक, गुड गेम इंवेस्टमेंट ट्रस्ट, पोरुश जैन और सीडफंड-2 अपने शेयर बेचने जा रहे हैं. डीआरएचपी के अनुसार, 30 दिसंबर 2020 तक राकेश झुनझुनवाला के पास कंपनी के 3,294,310 शेयर या 11.51 फीसदी हिस्सेदारी थी. हालांकि झुनझुनवाला इश्यू में अपनी हिस्सेदारी का कोई शेयर नहीं बेचेंगे. विश्लेषकों ने इस आईपीओ को अच्छा करार दिया है. इससे लगता है कि निवेशकों का इसे तगड़ा समर्थन मिलेगा. नजारा टेक्नोलॉजिज ने मंगलवार को एंकर निवेशकों से 261 करोड़ रुपये जुटाए. कंपनी की आईपीओ कमेटी ने 43 एंकर निवेशकों को 1101 रुपये के भाव पर 2373395 शेयर आवंटित करने का फैसला किया है.
कंपनी के पास बेहद लोकप्रिय गेम
कंपनी देश की पहली ऑनलाइन गेमिंग कंपनी है. स्मार्टफोन ने इसके प्रोडक्ट की मांग काफी बढ़ा दी है. कंपनी के पास इस वक्त छोटा भीम, ऑगी एंड कॉकरोचेज, कैरम क्लैश, वर्ल्ड टेबल टेनिक चैम्पियनशिप, वर्ल्ड क्रिकेट चैम्पियनशिप, मोटू-पतलू आदि बेहद लोकप्रिय मौजूद हैं. कंपनी का 40 फीसदी रेवेन्यू भारत, 40-41 फीसदी रेवेन्यू उत्तर अमेरिका और बाकी रेवेन्यू अफ्रीका, दक्षिण अफ्रीका, मध्य-पूर्व और पश्चिम एशिया से आता है इस इश्यू की मैनेजर आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, आईआईएफएल सिक्योरिटीज, जैफरीज इंडिया और नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी है.
आज खुला कल्याण ज्वैलर्स का आईपीओ, ग्रे मार्केट में नहीं मिला खास रेस्पॉन्स
क्या LIC के IPO से जाएगी नौकरियां? अनुराग ठाकुर ने दिया ये जवाब