Nazara Technologies Share Price: देश में गेमिंग और स्पोर्ट्स मीडिया प्लेटफॉर्म नजारा टेक्नोलॉजी का शेयर शुक्रवार को इंट्रा डे में 16 फीसदी चढ़ गया. इस स्मॉल कैप स्टॉक ने 1 ही दिन के अंदर कई निवेशकों को जोरदार मुनाफा हुआ. दिवगंत राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) का भी नजारा टेक्नोलॉजी (Nazara Technologies) में अपनी बड़ी जिम्मेदारी निभाई थी. इस कंपनी का टॉरगेट अपने क्षेत्र में अब और आगे बढ़ना है. साथ ही दुनिया भर में अपने बिजनेस का विस्तार करने की योजना है. 


16 फीसदी चढ़ा
कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को नजारा टेक्नोलॉजी का स्टॉक बीएसई (BSE) पर 11.17 फीसदी की तेजी के साथ 73.95 अंक चढ़कर 736 रुपये पर बंद हुआ हैं. वहीं इस शेयर ने 767.05 रुपये का इंट्रा डे हाई लगाया हैं. करीब 15.86 प्रतिशत तक चढ़ा. इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप करीब 4839.54 करोड़ रुपये हो गया है.


10 फीसदी रही हिस्सेदारी 
नजारा टेक्नोलॉजी (Nazara Technologies) का स्टॉक पिछले साल मार्च में शेयर बाजार में लिस्टेड हुआ था. मौजूदा वित्तीय वर्ष में यह शेयर अपने आईपीओ प्राइज बैंड 1101 रुपए से नीचे ट्रेड कर रहा है. इस साल अगस्त के बाद से नज़ारा के शेयरों में काफी तेजी देखने को मिली है और यह रिकवरी की राह पर है. 1 महीने के अंदर ही इस स्टॉक में करीब 13 प्रतिशत की तेज रहा है. मशहूर निवेशक दिवंगत राकेश झुनझुनवाला की 30 जून 2022 तक नजारा टेक्नोलॉजी में करीब 10 फीसदी हिस्सेदारी थी और उनके पास कंपनी के 65,88,620 शेयर थे.


हाल में हुआ अधिग्रहण 
नजारा टेक्नोलॉजी के चेयरमैन और एमडी (Chairman and MD) विकास मित्रसेन ने हाल ही में कंपनी की मीटिंग में कहा था कि हम इस क्षेत्र में सबसे आगे हैं और आगे भी अपने बेहतर प्रदर्शन को लेकर आश्वस्त हैं. आपको बता दें कि अगस्‍त के आखिरी सप्‍ताह में कंपनी ने अमेरिका की वाइल्डवर्क्स कंपनी का 1.4 करोड़ डॉलर यानी लगभग 82 करोड़ रुपये में अधिग्रहण किया है.


ये भी पढ़ें-


Hiring in Myntra: त्यौहारी सीजन में Myntra देगी 16000 नौकरियों की सौगात, सभी सेक्टर्स में होंगी भर्ती


Tax Collection At Source: डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 35 फीसदी बढ़कर 6.48 लाख करोड़ पहुंचा, जानिए कितना है अनुमान