NBCC Bonus Share: पब्लिक सेक्टर कंपनी एनबीसीसी (NBCC) ने अपने शेयरहोल्डर्स को बड़ी खुशखबरी दे दी है. कंपनी के बोर्ड ने बोनस शेयर जारी करने और रिकॉर्ड डेट तय करने को मंजूरी दे दी है. शेयरहोल्डर्स को 2:1 के अनुपात में बोनस शेयर दिए जाएंगे. इसका मतलब हर दो शेयर पर शेयरहोल्डर्स को एक शेयर दिया जाएगा. इसके लिए कंपनी के बोर्ड ने 90 करोड़ रुपये जारी करने की भी मंजूरी दे दी है. इसकी रिकॉर्ड डेट 7 अक्टूबर, 2024 तय की गई है. 


हर दो शेयर पर शेयरहोल्डर्स को एक शेयर मिलेगा 


एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड ने शनिवार को एक रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने कंपनी के शेयरहोल्डर्स को 2:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की सिफारिश की है. एनबीसीसी ने कहा कि इस काम के लिए 1 रुपये की फेस वैल्यू वाले 90 करोड़ बोनस शेयर जारी किए जाएंगे. इस पर कंपनी के मुनाफे से 90 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. कंपनी के पास इस समय 1,959 करोड़ रुपये रिजर्व और सरप्लस के तौर पर पड़ा हुआ है. इस फैसले पर कंपनी की आगामी एजीएम में शेयरधारकों की मंजूरी मांगी जाएगी.


31 अक्टूबर तक ट्रांसफर कर दिए जाएंगे बोनस शेयर


एनबीसीसी एक नवरत्न पब्लिक सेक्टर कंपनी है. यह कंस्ट्रक्शन सेक्टर में काम करती है. कंपनी ने बताया कि बोनस शेयर 31 अक्टूबर, 2024 तक ट्रांसफर कर दिए जाएंगे. इससे पहले कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 का फाइनल डिविडेंड देने के लिए 6 सितंबर की रिकॉर्ड डेट तय की थी. कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष के लिए प्रति शेयर 0.63 रुपये का डिविडेंड देने का ऐलान किया था. एनबीसीसी ने हाल ही में अपनी 100 फीसदी रिटेल एवं ऑफिस इंवेंट्री 14,800 करोड़ रुपये में बेच दी थी. 


एनबीसीसी और एचएससीसी को मिल रहे बड़े-बड़े ऑर्डर 


हाल ही में 14 अगस्त को एनबीसीसी की सब्सिडियरी एचएससीसी (HSCC) को हरियाणा के मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च से 528.21 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर मिला था. कंपनी को करनाल के दीनदयाल उपाध्याय यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस के लिए बायोमेडिकल इक्विपमेंट एंड हॉस्पिटल फर्नीचर सप्लाई करने का ऑर्डर दिया गया है. इसके अलावा कंपनी को 9 अगस्त को श्रीनगर डेवलपमेंट अथॉरिटी से टाउनशिप बसाने का बड़ा ऑर्डर भी मिला है. शुक्रवार को एनबीसीसी का स्टॉक एनएसई पर 186.37 रुपये पर बंद हुआ था.


ये भी पढ़ें 


SEBI: इन 23 स्टॉक्स पर गिर सकती है सेबी की गाज, F&O सेगमेंट से होंगे बाहर, नई कंपनियों को मिलेगी जगह