(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
NBCC Share: एनबीसीसी की शेयरधारकों को सौगात, 31 अगस्त को करेगी बोनस शेयर देने पर विचार
NBCC Bonus Shares: एनबीसीसी के शेयर ने अपने शेयरधारकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है और अब कंपनी अपने इंवेस्टर्स को बोनस शेयर देने की तैयारी में है.
NBCC Bonus Issue: सार्वजनिक क्षेत्र की कंस्ट्रक्शन कंपनी एनबीसीसी (NBCC) अपने शेयरधारकों को बड़ी सौगात देने वाली है. एनबीसीसी अपने इंवेस्टर्स को बोनस शेयर ( Bonus Shares) देने पर विचार करने जा रही है. कंपनी ने बताया है कि इसी हफ्ते शनिवार 31 अगस्त 2024 को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ( Board of Directors) की बैठक बुलाई गई है जिसमें शेयरधारकों को बोनस शेयर्स देने पर विचार किया जाएगा.
बोनस शेयर की मिलेगी शेयरधारकों को सौगात
स्टॉक एक्सचेंज के पास फाइल किए गए रेगुलेटरी फाइलिंग में एनबीसीसी ने बताया कि बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर विचार करने के लिए बोर्ड बैठक बुलाई गई है. सेबी की लिस्टिंग ऑब्लिगेशंस और डिस्क्लोजर रेगुलेशंस 2015 के तहत कंपनी ने सूचित किया है कि शनिवार 31 दिसंबर 2024 को कंपनी के शेयरधारकों को बोनस शेयर्स देने पर बोर्ड की बैठक में चर्चा की जाएगी. कंपनी ने बताया कि कंपनी रिजर्व के कैपिटलाइजेशन को देखते हुए जो फिट होगा उस हिसाब से बोनस शेयर देने के रेश्यो पर विचार किया जाएगा साथ ही इस फैसले पर शेयरधारकों को से भी मंजूरी ली जाएगी. एनबीसीसी के इस घोषणा के साथ ही सभी डेजिग्नेटेड पर्सन और उनके रिश्तेदारों के लिए 28 अगस्त 2024 से बोर्ड मीटिंग के 48 घंटे बाद तक स्टॉक में ट्रेडिंग करने पर रोक रहेगी.
NBCC ने 2024 में दिया 118 फीसदी का रिटर्न
एनबीसीसी ने स्टॉक एक्सचेंजों को ये जानकारी बाजार के बंद होने के बाद दिया है. इससे पहले मंगलवार के कारोबारी सत्र में कंपनी का स्टॉक 0.94 फीसदी के उछाल के साथ 177.64 रुपये पर क्लोज हुआ है. वैसे एनबीसीसी का शेयर एक मल्टीबैगर स्टॉक है जिसने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है. मौजूदा साल 2024 में 8 महीनों में एनबीसीसी के शेयर में 118 फीसदी का उछाल आ चुका है. जबकि एक साल में शेयर ने 262 फीसदी, और 2 वर्ष में 425 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है. पिछले 52 हफ्तों को स्टॉक का न्यूनतम प्राइस लेवल 49 रुपये था जबकि स्टॉक ने 198.30 रुपये का हाई बना चुका है.
ये भी पढ़ें