NBCC Share Price: एनबीसीसी को श्रीनगर में टाउनशिप डेवलप करने के लिए मिला 15000 करोड़ रुपये का आर्डर, स्टॉक बना रॉकेट
NBCC Stock Price: टाउनशिप डेवलप करने के लिए 15000 करोड़ रुपये का आर्डर मिलने के बाद एनबीसीसी के शेयरों की भारी खरीदारी की जा रही है.
NBCC Share Price: सार्वजनिक क्षेत्र की कंस्ट्रक्शन कंपनी एनबीसीसी के स्टॉक (NBCC Share) में शुक्रवार 09 अगस्त 2024 के कारोबारी सत्र में बंपर तेजी देखी जा रही है. एनबीसीसी का स्टॉक 11 फीसदी से ज्यादा के उछाल के साथ 188.40 रुपये पर जा पहुंचा है. NBCC का शेयर 9.0 फीसदी की तेजी के साथ 184.79 रुपये पर क्लोज हुआ है. कंपनी को श्रीनगर डेवलपमेंट अथॉरिटी से 15,000 करोड़ रुपये का बड़ा आर्डर मिला है जिसके चलते स्टॉक आज के कारोबारी सत्र में रॉकेट बन गया.
एनबीसीसी ने स्टॉक एक्सचेंजों के पास रेग्यूलेटर फाइलिंग में बताया कि कंपनी को जम्मू कश्मीर में श्रीनगर डेवलपमेंट अथॉरिटी (Srinagar Development Authority) से रख-ए-गुंद अकशाह, बेमिना, श्रीनगर (Rakh-e-Gund Akshah, Bemina, Srinagar) में 406 एकड़ में सैटेलाइट टाउनशिप (Satellite Township) के डेवलपमेंट का आर्डर मिला है. कंपनी ने बताया कि इस आर्डर का वैल्यू 15,000 करोड़ रुपये है. श्रीनगर डेवलपमेंट अथॉरिटी से इस टाउनशिप डेवलप करने के आर्डर मिलने के बाद एनबीसीकी के स्टॉक में भारी तेजी देखने को मिली है.
एनबीसीसी का स्टॉक सुबह 170.48 रुपये पर खुला था. उसके बाद शेयर रेंज में कारोबार कर रहा था. लेकिन जैसे सुबह 10.45 बजे कंपनी ने एक्सचेंजों को इस आर्डर मिलने की जानकारी दी एनबीसीसी के स्टॉक में गजब का उछाल देखने को मिला. कंपनी का शेयर 19 रुपये से ज्यादा के उछाल के साथ 188.40 रुपये पर जा पहुंचा. एनबीसीसी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 33,262 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है.
मल्टीबैगर स्टॉक एनबीसीसी ने अपने शेयरधारकों को पिछले पांच सालों में जबरदस्त रिटर्न दिया है. 5 वर्ष में शेयर में 435 फीसदी, 3 सालों में 285 फीसदी, 2 सालों में 432 फीसदी, एक साल में 278 फीसदी और मौजूदा वर्ष 2024 में 126 फीसदी का रिटर्न दे चुका है.
एनबीसीसी, शहरी विकास मंत्रालय के अधीन आने वाली भारत सरकार की कंपनी है जिसमें सरकार की 61.75 फीसदी हिस्सेदारी है. घरेलू संस्थागत निवेशकों के पास कंपनी में 9.48 फीसदी, विदेशी निवेशकों के पास 4.43 फीसदी और पब्लिक के पास 24.34 फीसदी स्टेक है.
ये भी पढ़ें