पिछले कुछ सालों में भारत में डिजिटल पेमेंट के दायरे में बहुत तेजी से बढ़त हुई है. ऐसे में UPI डिजिटल पेमेंट ऑनलाइन पेमेंट का सबसे कॉमन तरीका है. पहले UPI सर्विस के लिए रजिस्टर करते वक्त आपको अपना डेबिट कार्ड रजिस्टर करना अनिवार्य था. लेकिन, अब नियमों में बदलाव के बाद केवल आधार कार्ड और रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी के जरिए ही UPI सर्विस के लिए ग्राहक रजिस्टर कर पाएंगे. अब डेबिट कार्ड नंबर देने की अनिवार्यता खत्म कर दी गई है. ऐसा माना जा रहा है कि इस बड़े बदलाव के बाद यूपीआई पेमेंट में और ज्यादा तेजी देखी जा सकती है.


बिना डेबिट कार्ड नंबर के भी कर सकेंगे UPI पेमेंट
पिछले कुछ सालों में सरकार और आरबीआई की कोशिश है कि देश में ज्यादा से ज्यादा डिजिटल पेमेंट के दायरे को बढ़ाया जाए. ऐसे में यूपीआई पेमेंट करने के लिए पहले डेबिट कार्ड की अनिवार्यता थी. इस कारण डेबिट कार्ड न होने की स्थिति में बहुत से लोग यूपीआई में रजिस्टर नहीं कर पाते थें. लेकिन, अब केवल आधार कार्ड के जरिए वह खुद को UPI डिजिटल पेमेंट से जोड़ सकेंगे.  एनपीसीआई (National Payments Corporation of India) ने अब आधार से यूपीआई को रजिस्टर करने की मंजूरी दे दी है.


केवल ओटीपी के जरिए होगा रजिस्ट्रेशन
केवल आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की मदद से ही आप  यूपीआई में रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. इसके लिए आपका बैंक अकाउंट केवल आधार से लिंक होना चाहिए. इससे आधार के जरिए आपका यूपीआई बैंक अकाउंट से लिंक हो जाएगा. इसलिए अगर आपका बैंक अकाउंट आधार लिंक नहीं है तो उसे जल्द से जल्द लिंक करवा लें.


इससे पहले मंगलवार को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बड़े बदलाव करते हुए यह ऐलान किया है कि अब फीचर फोन के जरिए ग्राहक डिजिटल पेमेंट कर सकेंगे. इसका नाम UPI123 pay रखा गया है. इस सुविधा के जरिए 40 करोड़ फीचर फोन यूजर्स को लाभ मिलेगा. 


ये भी पढ़ें-


रेलवे स्टेशन के लिए निकलने से पहले चेक कर लें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट, आज रेलवे ने 307 ट्रेनों को किया रद्द


Aadhaar Card के द्वारा होने वाले फ्रॉड से रहना चाहते हैं सुरक्षित तो जरूर चेक करें आधार की हिस्ट्री, जानें पूरा प्रोसेस