NDTV Share Price: नहीं थम रही NDTV के शेयर में तेजी, अडानी समूह के अधिग्रहण की कोशिशों के बाद 10 दिनों में 40% चढ़ा शेयर
Adani - NDTV Update: 23 अगस्त, 2022 को ये खबर आई थी कि अडानी समूह एनडीटीवी का अधिग्रहण करने जा रहा है. तबसे शेयर में 40.66 फीसदी का उछाल आ चुका है.
![NDTV Share Price: नहीं थम रही NDTV के शेयर में तेजी, अडानी समूह के अधिग्रहण की कोशिशों के बाद 10 दिनों में 40% चढ़ा शेयर NDTV Share Zooms High After Adani Open Offer Adani NDTV Takeover Latest News NDTV Share Price: नहीं थम रही NDTV के शेयर में तेजी, अडानी समूह के अधिग्रहण की कोशिशों के बाद 10 दिनों में 40% चढ़ा शेयर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/12/b3a809c455b61705e721dac60739ae131657628324_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
NDTV Share Price Update: अडानी समूह के दिग्ज मीडिया हाउस एनडीटीवी के अधिग्रहण के प्रयासों के बाद एनडीटीवी का शेयर रॉकेट बना हुआ है. शुक्रवार को भी एनडीटीवी के शेयर में भारी तेजी देखी गई. एनडीटीवी के शेयर में फिर से अप सर्किट लग गया और शेयर बीएसई पर 5 फीसदी की तेजी के साथ 515.10 रुपये तो एनएसई पर 5 फीसदी के उछाल के साथ 519.80 रुपये पर बंद हुआ है.
2022 में 347 फीसदी चढ़ा शेयर
23 अगस्त, 2022 को ये खबर आई थी कि अडानी समूह एनडीटीवी का अधिग्रहण करने जा रहा है. वहीं 26 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए समूह ओपेन ऑफर लेकर आ रहा है. उस दिन से एनडीटीवी के शेयर में तेजी जारी है. इस दौरान इसमें शेयर में 40.66 फीसदी का उछाल आ चुका है. कंपनी का मार्केट कैप 960.91 करोड़ रुपये उछलकर 3,320.91 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है. वहीं 2022 में एनडीटीवी के शेयर में 347 फीसदी का उछाल आ चुका है.
वहीं अडानी ग्रुप एनडीटीवी में 26 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए 17 अक्टूबर, 2022 से अपना ओपन ऑफर लेकर आ रहा है. ओपेन आफर के जरिए अडानी समूह एनडीटीवी की 1.67 करोड़ शेयर्स खरीदेगी. ओपन ऑफर के तहत शेयर खरीदने के लिए 294 रुपये प्रति शेयर का रेट फिक्स किया गया है. ओपन ऑफर एक नवंबर, 2022 को बंद हो जाएगा. हालांकि एक तरफ जहां 294 रुपये प्रति शेयर के बाव पर कंपनी ओपन ऑफर लेकर आई है वहीं मौजूदा समय में शेयर 519 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.
बहरहाल एनडीटीवी ने स्टॉक एक्सचेंजों ( Stock Exchanges) को सूचित करते हुए कहा है कि नवंबर 2020 में सेबी (SEBI) ने कंपनी के प्रोमोटरों को दो साल तक के लिए कंपनी के शेयरों के खरीद बिक्री या फिर किसी भी शेयर के ट्रांसफर करने पर रोक लगा दिया था. इसलिए अडानी ग्रुप के एनडीटीवी में हिस्सेदारी खरीदने की कोशिशों के लिए शेयर बाजार के रेग्युलेटर सेबी से मंजूरी लेनी होगी. जिसके बाद अडानी समूह ने कहा है कि शेयर बाजार करे रेग्युलेटर सेबी द्वारा लगाई गई बंदिशें उसके एनडीटीवी की खरीदने की कोशिशों पर लागू नहीं होती है.
ये भी पढ़ें
Airfare War: सस्ते में भरो उड़ान! लोअर-अपर कैप हटते ही एयरलाइंस के बीच एयरफेयर वॉर शुरू
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)