Luxury Housing Sales: Delhi NCR में 2024 में 80 फीसदी बिके घरों की कीमत 1 करोड़ से ज्यादा, 45900 से ज्यादा बिक गए ऐसे घर
Luxury Housing Sales: दिल्ली एनसीआर में 2-5 करोड़ रुपये की कीमत वाले कुल 18997 यूनिट्स बिके है जो कि इस प्राइस सेगमेंट में रियल एस्टेट मार्केट के लिहाज से देश के 8 टॉप मार्केट्स में सबसे ज्यादा है.
Luxury Housing Market In Delhi NCR: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली एनसीआर में साल 2024 में जितनी प्रॉपर्टी की सेल्स हुई उसमें 80 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी 1 करोड़ यानी 10 मिलियन रुपये से ज्यादा कीमत वाले प्रॉपर्टी की है. ये दर्शाता है कि दिल्ली एनसीआर में बेहद संपन्न बैकग्राउंड से आने वाले होमबायर्स के बीच अत्याधुनिक सुविधाओं वाले बड़े घरों की मांग में तेजी बनी हुई है जो ऐसे घरों को प्राथमिकता दे रहे हैं.
रियल एस्टेट कंसलटेंट नाईट फ्रैंक इंडिया ने एक रिपोर्ट जारी किया है. इस रिपोर्ट के मुताबिक 1-2 करोड़ और 2-5 करोड़ रुपये के सेगमेंट वाली प्रॉपर्टी में सबसे ज्यादा गतिविधि देखने को मिली है और रियल एस्टेट डेवलपर्स भी स्ट्रैटजिक लोकेशन पर लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट्स को लॉन्च कर रही हैं.
नाईट फ्रैंक इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा सेल्स वॉल्यूम दिल्ली एनसीआर में 1-2 करोड़ रुपये वाले कैटगरी में देखने को मिला है. साल 2024 में इस प्राइस सेगमेंट में कुल 19,111 यूनिट्स के सेल्स देखने को मिली है जो कि पूरे एनसीआर के रेसिडेंशियल मार्केट में किसी भी टिकट साइज सेगमेंट के घरों के सेल्स में सबसे ज्यादा है. इस सेगमेंट ने एनसीआर के रेसिडेंशियल सेल्स में 33 फीसदी का योगदान दिया है.
रिपोर्ट के मुताबिक साल 2024 में दिल्ली एनसीआर में 2-5 करोड़ रुपये की कीमत वाले कुल 18997 यूनिट्स बिके है जो कि इस प्राइस सेगमेंट में रियल एस्टेट मार्केट के लिहाज से देश के 8 टॉप मार्केट्स में सबसे ज्यादा है. इस सेगमेंट ने दिल्ली एनसीआर में कुल सेल्स में 38 फीसदी का योगदान दिया है. साल 2023 में इस सेगमेंट के कुल 10,311 यूनिट्स बिके थे और एक साल की अवधि में सेल्स में कुल 84 फीसदी का उछाल आया है.
नाईट फ्रैंक इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक 5 से 10 करोड़ रुपये कीमत वाले हाउसिंग यूनिट्स के सेल्स के मामले में भी दिल्ली एनसीआर ने देश के टॉप 8 शहरों को पीछे छोड़ दिया है. 2024 में इस प्राइस सेगमेंट के कुल 7361 हाउसिंग यूनिट्स की सेल्स देखने को मिली है जो कि 2023 में 5469 यूनिट्स रहा था.
नाईट फ्रैंक इंडिया के मुताबिक 10-20 करोड़ रुपये के घरों के सेल्स के मामले में भी दिल्ली एनसीआर देश के टॉप मार्केट्स में सबसे आगे है. साल 2024 में इस प्राइस सेगमेंट वाले कुल 397 हाउसिंग यूनिट्स बिके हैं जिसकी संख्या 2023 में 275 रही थी. यानी इस सेगमेंट वाले घरों के सेल्स में 44 फीसदी का इजाफा हुआ है. जबकि 20-50 करोड़ प्राइस सेगमेंट में 6 यूनिट्स बिके हैं जिसकी सेल्स 2023 में 35 हुई थी. 50 करोड़ से ज्यादा कीमत वाले 49 हाउसिंग यूनिट्स की सेल्स हुई है जिसकी संख्या 2023 में 6 थी. 50 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत वाले हाउसिंग यूनिट्स के सेल्स में 33 फीसदी का उछाल आया है और कुल 150 यूनिट्स की सेल्स हुई है.
नाईट फ्रैंक इंडिया एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर-नॉर्थ मुदस्सिर जैदी ने कहा, 1 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत वाले रेसिडेंशियल यूनिट्स होमबायर्स का सबसे पंसदीदा सेगमेंट है. महामारी के बाद शानदार एमिनिटी के साथ बड़े घर को हाई नेटवर्थ वाले व्यक्ति तवज्जो दे रहे हैं. गुरुग्राम और नोएडा और ग्रेटर नोएडा के प्रमुख लोकेशन पर ऐसे महंगे घर, होमबायर्स को सबसे ज्यादा आकर्षित कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें