Personal Loan : हम में से ऐसे कई लोग हैं, जिन्हें नौकरी करना रास नहीं आता है. खुद ही अपना मालिक बनने की चाह में ये लोग अपना बिजनेस शुरू करने के बारे में सोचते हैं. हालांकि पैसों की कमी की वजह से कई बार बात नहीं बन पाती है. इस स्थिति में पर्सनल लोन (Personal Loan) मददगार साबित हो सकता है. हालांकि फायदों के साथ इसके कुछ नुकसान भी हैं, जिनके बारे में लोन लेने से पहले सोच विचार करना जरूरी है.
पर्सनल लोन पर इंटरेस्ट रेट
आमतौर पर पर्सनल लोन आपातकालीन स्थिति में लिया जाता है. इसकी एक खासियत ये है कि इसमें पैसे तुरंत मिल जाते हैं और कुछ भी गिरवी रखने की जरूरत भी नहीं पड़ती है. हालांकि, लोन लेने से पहले इंटरेस्ट रेट जैसी कई चीजों के बारे में पहले से सोच लेना जरूरी है. आमतौर पर पर्सनल लोन पर सालाना ब्याज दर 9.99 फीसदी से लेकर 44 फीसदी तक होता है.
अगर कोई बिजनेस शुरू करने के लिए पर्सनल लोन लेना चाहता है, तो यह एक बेहतर ऑप्शन है. बिजनेस लोन के मुकाबले पर्सनल लोन में अप्रूवल आसानी से मिल जाता है. अगर किसी की पर्सनल क्रेडिट हिस्ट्री बेहतर है यानी कि अगर कोई व्यक्ति उधार लेकर समय पर पैसे चुका देता है, तो उस स्थिति में पर्सनल लोन बिना किसी झंझट के मिल जाता है.
रेलिगेयर फिनवेस्ट (Religare Finvest) के सीईओ इस पर अपनी बात रखते हुए कहते हैं कि बिजनेस शुरू करने के लिए पर्सनल लोन लेना व्यवसायियों के लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है. खासकर लघु और कुटी उद्योगों के लिए यह काफी अच्छा है क्योंकि इससे फंडिंग गैप को कम करने में मदद मिलती है.
पर्सनल लोन के लिए क्रेडिट स्कोर जरूरी
पर्सनल लोन आर्थिक जरूरतों को पूरा करने का एक आसान तरीका है. हालांकि, इसमें ब्याज दर अधिक होने के साथ-साथ उधार चुकाने की अवधि भी कम होती है. पर्सनल लोन के लिए क्रेडिट स्कोर की जरूरत पड़ती है.
यह आपके क्रेडिट हिस्ट्री की तीन अंकों की संख्या है, जो यह दिखाता है कि आपने अब तक लिए होम लोन, पर्सनल लोन, बिजनेस लोन वगैरह को कैसे मैनेज किया है. इनका भुगतान समय पर किया है कि नहीं. आमतौर पर छोटे उद्यमियों के पास इन क्रेडिट स्कोर का अभाव होता है, जिससे पर्सनल लोन मिलने में इन्हें दिक्कत होती है.
इन दो तरीकों से करें अप्लाई
आप पर्सनल लोन लेने के हकदार हैं या नहीं यह आपकी आय पर भी निर्भर करता है. कई बार मुनाफा न कमाने वाली कंपनियों को पर्सनल लोन मिलने में परेशानी होती है. पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से अप्लाई कर सकते हैं बशर्तें आपके पास पहचान पत्र, बैंक स्टेटमेंट, इनकम प्रूफ वगैरह हो. लोन लेने से पहले ब्याज दर से लेकर कहां कितने समय तक की अवधि में भुगतान करना है, फायदा कहां ज्यादा है इस बारे में पहले ही अच्छे से विचार कर लें.
Credit Card Fraud: क्या आपके क्रेडिट कार्ड की डिटेल ऑनलाइन है safe? इन तरीकों से दें जालसाजी को मात