Neelkanth Mishra: क्रेडिट सुइस से नीलकंठ मिश्रा ने दिया इस्तीफा, एक्सिस बैंक जॉइन करने की खबरें
Neelkanth Mishra: नीलकंठ मिश्रा आर्थिक जगत के दिग्गज हैं और प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार समिति के सदस्य भी हैं. क्रेडिट सुईस से इस्तीफा देकर वो एक्सिस बैंक जा रहे हैं- ऐसी खबरें हैं.
Neelkanth Mishra: क्रेडिट सुइस ग्रुप एजी के एशिया पैसिफिक स्ट्रेटेजी के को-हेड नीलकंठ मिश्रा (Neelkanth Mishra) ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है और अब वो मुंबई के एक्सिस बैंक को जॉइन करने वाले हैं. इस मामले की जानकारी रखने वाले लोगों के हवाले से ये जानकारी मिली है. नीलकंठ मिश्रा आर्थिक जगत के दिग्गज हैं और प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार समिति के सदस्य भी हैं. क्रेडिट सुईस से इस्तीफा देकर वो एक्सिस बैंक जा रहे हैं- ऐसी खबरें हैं.
एक्सिस बैंक के रिसर्च डिपार्टमेंट को जॉइन करने की खबरें
स्विस बैंक में दो दशक से अधिक समय तक रहने के बाद नीलकंठ मिश्रा एक्सिस बैंक के रिसर्च डिपार्टमेंट को देखेंगे. नाम ना बताने की शर्त पर लोगों ने ये जानकारी दी है क्योंकि ये जानकारी निजी है. नीलकंठ मिश्रा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आर्थिक सलाहकार समित के सदस्य हैं. इसके अलावा क्रेडिट सुईस की लोकल यूनिट में रिसर्च हेड हैं.
एक्सिस बैंक की विस्तार योजनाओं का हिस्सा
दरअसल नीलकंठ मिश्रा की हायरिंग एक्सिस बैंक के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) अमिताभ चौधरी की बैंक को वैल्थ मैनेजमेंट और इंवेस्टमेंट बैंकिंग को बढ़ाने की योजना के तहत की गई है. इस साल एक्सिस बैंक के शेयर ने रिकॉर्ड हाई को छू लिया है और इस बैंक ने सिटीग्रुप इंक के बैंकिंग बिजनेस का अधिग्रहण भी पूरा किया है. सिटीग्रुप के इंडिया रिटेल बैंकिंग के बिजनेस का अधिग्रहण एक्सिस बैंक ने कुल 1.4 अरब डॉलर में किया है जो बड़ी भारी राशि है.
प्रवक्ताओं ने नहीं दी जानकारी
हालांकि एक्सिस बैंक के प्रवक्ता ने इस मामले को लेकर किसी तरह के कमेंट से इंकार कर दिया है. वहीं क्रेडिट सुईस के प्रवक्ता ने भी नीलकंठ मिश्रा के इस्तीफे से जुड़े मामले के लिए भेजे गए ईमेल और फोन कॉल का जवाब नहीं दिया है.
ये भी पढ़ें
Gold Silver Rate: सोना हुआ सस्ता, चांदी भी फिसली, जानें किस शहर में सबसे सस्ता है सोना