Neeraj Chopra Watch Price: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के जेवलिन थ्रो एथलीट नीरज चोपड़ा ने ना केवल सिल्वर मेडल जीता बल्कि भारत की ओर से ये ओलंपिक दल के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में से एक रहा. जाहिर तौर पर इसके बाद देश-विदेश के खिलाड़ियों और सोशल मीडिया में नीरज चोपड़ा की तस्वीर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली तस्वीरों में छाई रहीं लेकिन उनके सिल्वर मेडल के साथ जिस चमकती चीज ने लोगों का ध्यान आकर्षित कर लिया वो रही उनकी कलाई घड़ी या रिस्ट वॉच. सोशल मीडिया पर इस बात का दावा होने लगा कि पेरिस ओलंपिक में अपने पदक इवेंट और मेडल लेने के दौरान नीरज चोपड़ा ने जो घड़ी पहनी थी वो 52 लाख रुपये की थी. क्या ये दावा सही है, यहां जान लीजिए...
यूजर्स का ध्यान मेडल विनर नीरज चोपड़ा की घड़ी पर गया
यूजर्स और नेटिजन्स ने नीरज चोपड़ा की तस्वीर शेयर करते हुए दावा किया है कि उन्होंने ओमेगा सीमस्टर एक्वा टेरा 150एम (OMEGA Seamaster AquaTerra 150M) वॉच पहनी हुई है. भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने इस साल पेरिस ओलिंपिक 2024 में जेवलिन थ्रो में सिल्वर मेडल जीता. इस जीत के बाद जैसे ही उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर आईं लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई और घड़ी पर भी ध्यान चला गया.
जानें घड़ी किस कंपनी की है और इसकी खासियत
Reddit पर यूजर्स ने क्लेम किया कि ओलंपिक फाइनल में नीरज चोपड़ा ने 50 लाख की घड़ी पहनी है और दावा आया कि ये OMEGA Seamaster AquaTerra 150M है. जब इस घड़ी के बारे में सर्च किया गया तो पता चला कि OMEGA Seamaster AquaTerra 150M में 41-मिमी टाइटेनियम केस है जिसमें टेलीस्कोपिक क्राउन है जो स्क्रैच-प्रूफ सफायर क्रिस्टल द्वारा संरक्षित है. घड़ी के ग्रे डायल में एक्वाटेरा स्ट्राइप्स और एक सीमास्टर लोगो शामिल है.
इस घड़ी को काले स्ट्रैप के साथ जोड़ा गया है और यह घंटों, मिनटों और सेकंड के बेसिक फीचर देने के साथ 15 बार वॉटर प्रूफ और 72 घंटे का पावर रिजर्व भी रखती है. मैनुअल OMEGA 8928 Ti मूवमेंट घड़ी को पावर दिलाता है. इस घड़ी के टाइटेनियम वर्जन में ऐसी तीन घड़ियां उपलब्ध हैं और इनमें से एक की कीमत करीब 12 लाख रुपये है. हालांकि बाकी दो घड़ियों की कीमत 50-52 लाख रुपये है तो ऐसा लगता है कि Reddit यूजर्स के किए गए दावे सही हो सकते हैं.
ओमेगा के ब्रांड एंबेस्डर हैं नीरज चोपड़ा
हालांकि गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा के लिए ओमेगा की लग्जरी वॉच पहनना कोई हैरानी की बात नहीं है क्योंकि ओमेगा ने नीरज चोपड़ा को अपना नया स्पोर्ट्स ब्रांड एंबेसडर बनाया है और इस वेंचर का ऐलान पेरिस ओलंपिक 2024 से ठीक पहले किया गया था. ओमेगा ने ऑफिशियल टाइमकीपर के तौर पर पेरिस ओलंपिक के लिए काम किया है. 24 मई 2024 को भारत के गोल्डन बॉय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ओमेगा के साथ पार्टनरशिप की घोषणा करते हुए लिखा. "समय सब कुछ है. @OMEGA परिवार में शामिल होने के लिए उत्साहित हूं,''...
नीरज चोपड़ा की इंस्टाग्राम पोस्ट को कई सोशल मीडिया यूजर्स ने पसंद किया और उनमें से एक 2016 ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता जर्मन भाला फेंक खिलाड़ी थॉमस रोहलर भी थे. उन्होंने कमेंट किया कि "परिवार में आपका स्वागत है"..
5.4 करोड़ लोग देख रहे थे नीरज चोपड़ा का मैच
नीरज चोपड़ा का ओलिंपिक जेवलिन थ्रो का मैच जियो सिनेमा पर 5.4 करोड़ दर्शक देख रहे थे. भारतीय समयानुसार रात के 1 बजे के आसपास होने के बावजूद सारे देश की निगाहें इस मैच पर थीं. पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 92.97 मीटर का भाला फेंककर ओलंपिक रिकॉर्ड बनाया और गोल्ड मेडल पर कब्जा किया जबकि नीरज चोपड़ा 89.45 मीटर का भाला फेंककर सिल्वर मेडलिस्ट बने.
टोक्यो ओलंपिक 2020 में नीरज चोपड़ा ने जीता था गोल्ड मेडल
टोक्यो ओलंपिक 2020 में नीरज ने 87.58 मीटर भाला फेंककर गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा था. नीरज चोपड़ा ट्रैक एंड फील्ड के जेवलिन थ्रो नामक गेम से जुड़े हुए भारतीय एथलीट हैं. नीरज की रुचि जैवलिन थ्रो में तब से हो गई थी जब वो 11 वर्ष के थे. नीरज चोपड़ा का जन्म 24 दिसंबर 1997 को हरियाणा राज्य के पानीपत नामक शहर के एक छोटे से गांव खांद्रा में एक किसान रोड़ समुदाय में हुआ था. नीरज के परिवार में इनके पिता सतीश कुमार एक किसान हैं और इनकी माता सरोज देवी एक होममेकर हैं. नीरज चोपड़ा अब आजाद भारत में 2 ओलंपिक मेडल जीतने वाले चौथे एथलीट बन गए हैं और ये मेडल उन्होंने बैक-टू-बैक जीते हैं.
ये भी पढ़ें
Gold Silver Rate: सोने-चांदी के गहने खरीदें या रुक जाएं कुछ दिन, ताजा भाव जानकर करें फैसला