पैसे ट्रांसफर करने के लिए NEFT और RTGS सुविधा का करते हैं इस्तेमाल, जानें कौन सा ऑप्शन ज्यादा अमाउंट के लिए है बेहतर
RTGS का फुलफार्म है Real Time Gross Settlement. यह भी पैसे ट्रांसफर करने का एक ऑनलाइन तरीका है. इसकी सबसे खास बात ये है कि इसके द्वारा पैसे रियल टाइम में ट्रांसफर होते हैं.
![पैसे ट्रांसफर करने के लिए NEFT और RTGS सुविधा का करते हैं इस्तेमाल, जानें कौन सा ऑप्शन ज्यादा अमाउंट के लिए है बेहतर NEFT versus RTGS online transfer of money know details which option is better for huge amount of money transfer पैसे ट्रांसफर करने के लिए NEFT और RTGS सुविधा का करते हैं इस्तेमाल, जानें कौन सा ऑप्शन ज्यादा अमाउंट के लिए है बेहतर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/26/45229fd5a064c1f76002eaf10d0e412d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बदलते समय के साथ बैंकिंग व्यवस्था (Banking Sector) में भी बहुत ज्यादा बदलाव आया है. आजकल लोग एक दूसरे को कैश देने के बजाए ऑनलाइन ट्रांसफर (online Money Transfer) करना ज्यादा पसंद करते हैं. नेट बैंकिंग की सुविधा आजकल लगभग हर बैंक में है. इसके अलावा आपने ऑनलाइन पेमेंट (Online Payment Mode) NEFT और RTGS का खूब नाम सुना होगा.
इन दोनों का इस्तेमाल भी खूब किया होगा. लेकिन, ज्यादातर आम लोगों को दोनों मोड के बीच का अंतर नहीं पता होता है. यह दोनों ही ऑनलाइन मोड ऑफ पेमेंट (Online Mode of Payment) हैं लेकिन, दोनों के बीच में बहुत बड़ा फर्क है. तो चलिए हम आपको दोनों के बीच के अंतर के बारे में बताते हैं-
NEFT के बारे में जानें-
NEFT का फुलफार्म है National Electronics Fund Transfer. यह एक ऑनलाइन पेमेंट मोड है जिसके द्वारा ग्राहक एक दूसरे को वन टू वन पेमेंट कर सकते हैं.इस मोड से आप दूसरे बैंक में ट्रासफंर कर सकते हैं. इसके लिए आपके पास जिसे पैसे ट्रांसफर करने हैं उसका अकाउंट नंबर, IFSC कोड आदि जैसी बेसिक जानकारी होनी चाहिए. आप इसे ऑफलाइन मोड (Offline Mode) से बैंक के ब्रांच में भी जाकर करा सकते हैं.
इसके लिए आपको केवल एक फॉर्म फील करके देना होगा. इसके बाद बैंक आपका NEFT कर देगा. इस सुविधा का इस्तेमाल आप साल के किसी भी दिन कर सकते हैं. इसके साथ ही भारत में मौजूद किसी भी बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं. इस वन वे फंड ट्रांसफर मोड का इस्तेमाल नेपाल पैसे ट्रांसफर करने के लिए भी किया जा सकता है.
RTGS के बारे में जानें-
RTGS का फुलफार्म है Real Time Gross Settlement. यह भी पैसे ट्रांसफर करने का एक ऑनलाइन तरीका है. इसकी सूसे खास बात ये हैं कि पैसे इसके द्वारा रियल टाइम में ट्रांसफर होते हैं. यह उन लोगों के लिए बेहद सेफ तरीका है पैसे ट्रांसफर करने का जिन्हें बड़े अमाउंट के पैसे एक बार में ट्रांसफर करने हैं. इस मोड से पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपको कम से कम 2 लाख रुपये एक बार में ट्रांसफर करने होगें. ज्यादा से ज्यादा आप अपनी जरूरत के अनुसार पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. इस मोड से ज्यादा पैसे ट्रांसफर करने की कोई लिमिट नहीं हैं. इस सुविधा हर समय मौजूद रहती है. यह बहुत सेफ ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने का तरीका.
ये भी पढ़ें-
Cyber Fraud के हो गए शिकार, तो इस नंबर पर करें कॉल, साइबर दोस्त ने दी जानकारी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)