मेडिकेयर सेगमेंट की कंपनी नेफ्रो केयर इंडिया के हाल ही में लॉन्च आईपीओ को बाजार में शानदार रिस्पॉन्स मिला है. कोलकाता स्थित इस कंपनी के आईपीओ को 3 दिनों में 715 गुने से भी ज्यादा सब्सक्राइब किया गया है.


एनएसई एसएमई पर होगी लिस्टिंग


नेफ्रो केयर इंडिया का 41.26 करोड़ रुपये का आईपीओ शेयर बाजार में 28 जून को ओपन हुआ था. आईपीओ के लिए 2 जुलाई यानी कल तक बोली लगाई जा सकती थी. इस आईपीओ में सिर्फ फ्रेश शेयरों का इश्यू था. आईपीओ के जरिए कंपनी के 45.84 लाख नए शेयर जारी किए जा रहे हैं. एसएमई कैटेगरी के इस आईपीओ का प्राइस बैंड 85 से 90 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था. इसके शेयर 5 जुलाई को एनएसई एसएमई पर लिस्ट होंगे.


इतना बड़ा था नेफ्रो केयर आईपीओ


नेफ्रो केयर इंडिया के आईपीओ के एक लॉट में 1,600 शेयर रखे गए थे. इश्यू प्राइस के हिसाब से देखें तो इस आईपीओ में पैसे लगाने के निए एक खुदरा निवेशक को कम से कम 1 लाख 44 हजार रुपये की जरूरत पड़ी. एचएनआई कैटेगरी में निवेशक कम से कम 2 लॉट के लिए बोली लगा सकते थे यानी उन्हें कम से कम 2 लाख 88 हजार रुपये लगाने की जरूरत पड़ी.


इस तरह से सब्सक्राइब हुआ आईपीओ


आईपीओ के लॉट का साइज बड़ा होने और न्यूनतम जरूरी रकम ज्यादा होने के बाद भी इसे निवेशकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला. आईपीओ को एनआईआई कैटेगरी में सबसे ज्यादा 1,787.19 गुना सब्सक्राइब किया गया. क्यूआईबी कैटेगरी में निवेशकों ने आईपीओ को 245.14 गुना सब्सक्राइब किया. वहीं खुदरा निवेशकों के लिए रखे गए पोर्शन को 634.12 गुना सब्सक्राइब किया गया. इस तरह आईपीओ को ओवरऑल 715.78 गुना सब्सक्रिप्शन मिला.


निवेशकों में दिग्गज बैंकर भी शामिल


नेफ्रो केयर इंडिया कोलकाता में अस्पताल चलाती है. कंपनी की शुरुआत डॉ प्रतिम सेनगुप्ता ने 2014 में की थी. कंपनी के निवेशकों में कई बड़े नाम शामिल हैं. उनमें दिग्गज बैंकर दीपक पारेख का भी नाम है. आईपीओ के ड्राफ्ट के अनुसार, कंपनी इश्यू से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल एक मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल शुरू करने में में करेगी. उसके अलावा सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों में भी कुछ रकम खर्च की जाएगी.


ये भी पढ़ें: शेयर बाजार के निवेशकों को झटका, अब जीरोधा पर नहीं मिलेगा ब्रोकरेज चार्ज से छूट