Capital Foods: नेस्ले की चिंग्स सीक्रेट की कंपनी कैपिटल फूड्स के अधिग्रहण पर नजर, 1 अरब डाॅलर में हो सकती है डील
Capital Foods: नेस्ले चिंग्स सीक्रेट की कंपनी कैपिटल फूड्स को खरीदने पर विचार कर रहा है. रिपोर्ट में कहा गया है कि 1 अरब डाॅलर में ये डील हो सकती है.
Capital Foods: दुनिया का सबसे बड़ा फूड ग्रुप नेस्ले एसए चिंग्स सीक्रेट के मालिक कैपिटल फूड्स प्राइवेट को खरीदने की प्लानिंग में जुटा हुआ है. नेस्ले अंतिम बोलीदाताओं की लिस्ट में शामिल है. एक रिपोर्ट में कहा गया है कि नेस्ले चिंग्स नूडल बनाने वाली कंपनी को खरीद सकता है, क्योंकि भारत में बढ़ते हुए बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहता है.
गुरुवार को ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, स्विस कंपनी मुंबई स्थित कैपिटल फूड्स के लिए एक संभावित सौदे की शर्तों पर चर्चा कर रही है. कंपनी कंपनी को खरीदने के लिए 1 अरब डाॅलर से ज्यादा की डील होने पर विचार कर रही है. अगर ये डील पूरी होती है तो नेस्ले की भारत में पकड़ और मजबूत हो जाएगी.
कैपिटल फूड्स क्या क्या बनाती है
जिस कंपनी को नेस्ले खरीदने पर विचार कर रहा है, वह भारतीय मार्केट में मासालेदार नूडल्स और फ्यूजन चटनी का चिंग्स सीक्रेट ब्रांड बनाता है. इसके अलावा स्मिथ एंड जोन्स कुकिंग पेस्ट और मसाला मिक्स भी बेचता है. कैपिटल फूड्स का पाॅपुलर प्रोडक्ट चिंग्स नूडल्स है.
कई अन्य कंपनी भी रेस में शामिल
रिपोर्ट में कहा गया है कि कई अन्य खरीदारों ने भी कैपिटल फूड्स को खरीदने में रुचि दिखाई है और इस बात की कोई पुष्टि नहीं है कि नेस्ले ही इस कंपनी को खरीद सकती है. इसके अलावा, बाकी की कंपनियां भी कैपिटल फूड्स को खरीद सकती हैं.
1961 में भारत में आया था नेस्ले
नेस्ले इंडिया लिमिटेड के शेयरों ने पिछले 12 महीनों में 10 फीसदी की बढ़ोतरी की है, जिससे इसे करीब 22.3 अरब डाॅलर का मार्केट प्राइस मिला है. फर्म ने 1961 में भारत में अपनी पहला प्रोडक्ट लाॅन्च किया था और अब देश में दही से लेकर अनाज तक सबकुछ बेचता है. कैपिटल फूड्स के निवेशकों में जनरल अटलांटिक शामिल हैए जिसने 2018 में कंपनी में हिस्सेदारी खरीदी थी. ब्रांड का विज्ञापन एक्टर रणवीर सिंह करते हैं.
ये भी पढ़ें
Milk Price Hike: बिगड़ सकता है आपके घर का बजट, इन वजहों से अभी और बढ़ेंगे दूध के दाम?