Nestle S A Investment in India: विश्व की दिग्गज खाद्य एवं पेय कंपनी नेस्ले (Nestle) ने शुक्रवार को भारत में अपने निवेश प्लान के बारे में बड़ा ऐलान किया हैं. एफएमसीजी (FMCG) कंपनी नेस्ले एस.ए.(Nestle S.A.) की वर्ष 2025 तक भारत में 5,000 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बनाई है.
देखें कंपनी ने क्या कहा
नेस्ले एस.ए.कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) मार्क श्नाइडर ने शुक्रवार को कहा कि, भारत में कंपनी को अपने बुनियादी कारोबार को मजबूत करना हैं. इस निवेश से देश में नेस्ले के कारोबार में और तेजी आएगी. साथ ही नए अवसरों का लाभ उठाने में मदद मिलेगी.
इतना होगा निवेश
श्नाडर ने कंपनी की निवेश योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि कंपनी की योजना अगले कुछ सालों में 5,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की है. उन्होंने कहा कि भारत में 60 सालों के अपने विनिर्माण सफर के दौरान कंपनी 8,000 करोड़ रुपये का निवेश कर चुकी है. कंपनी की भारत में मौजूदगी 110 साल से भी अधिक समय से काम कर रही हैं, लेकिन यहां विनिर्माण गतिविधियां 1960 के दशक में शुरू की गई थीं. भारतीय बाजार, नेस्ले के शीर्ष 10 बाजारों में से एक है.
नए संयंत्रों की स्थापना
श्नाइडर का कहना हैं कि यह निवेश पूंजीगत व्यय के रूप में होगा, जिससे नए संयंत्रों की स्थापना की जाएगी. साथ ही नए संयंत्रों का अधिग्रहण हो सकेगा. कंपनी के उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार होगा. बता दे कि देश में कंपनी के 9 संयंत्र हैं और वह विनिर्माण केंद्र स्थापित करने के लिए नए स्थानों की तलाश की जा रही हैं.
बढ़ेगा कारोबार
इस मौके पर नेस्ले इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (Chairman and Managing Director of Nestle India) सुरेश नारायणन का कहना हैं कि कंपनी के मूल कारोबार को बढ़ाने पर विशेष ध्यान होगा. उन्होंने कहा कि इस निवेश योजना में तीव्र वृद्धि की रफ्तार को कायम रखने, टिकाऊ बने रहने और नए कारोबारी अवसरों का लाभ उठाने पर जोर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
Rupee Fall Impact: रुपये की गिरावट का आम आदमी पर होगा बड़ा असर, जानें क्या महंगा होने के हैं आसार