Nestle Results: एफएमसीजी क्षेत्र की कंपनी नेस्ले इंडिया ने बृहस्पतिवार को बताया कि लागत बढ़ने के कारण मार्च 2022 में खत्म तिमाही के दौरान उसका शुद्ध लाभ 1.25 फीसदी घटकर 594.71 करोड़ रुपये रह गया. कंपनी ने इससे पिछले वर्ष की समान अवधि में 602.25 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था. गौरतलब है कि कंपनी वित्त वर्ष के रूप में जनवरी - दिसंबर का अनुसरण करती है.


नेस्ले इंडिया का खर्च भी बढ़ा
नेस्ले इंडिया ने शेयर बाजार को बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी शुद्ध बिक्री 9.74 फीसदी बढ़कर 3,950.90 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वर्ष समान अवधि में 3,600.20 करोड़ रुपये थी. कंपनी ने बताया कि जनवरी से मार्च तिमाही के दौरान उसका कुल खर्च 12.98 फीसदी बढ़कर 3,195.90 करोड़ रुपये हो गया, जो इससे पिछले साल की इसी अवधि में 2,828.61 करोड़ रुपये था.


नेस्ले इंडिया की घरेलू बिक्री बढ़ी
नेस्ले इंडिया की घरेलू स्तर पर बिक्री 10.23 फीसदी बढ़कर 3,794.26 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वर्ष समान अवधि में 3,442.03 करोड़ रुपये थी और निर्यात 0.96 फीसदी की गिरावट के साथ 156.64 करोड़ रुपये रहा जो पिछले वर्ष समान अवधि में 158.17 करोड़ रुपये था.


नेस्ले इंडिया ने मार्च में बढ़ाए मैगी के दाम
बता दें कि मार्च में ही कंपनी ने मैगी की कीमतों में इजाफा किया था और 12 रुपये वाली मैगी के दाम 14 रुपये कर दिए हैं. नेस्ले ने मैगी की कीमतों में 9 से 16 फीसदी तक का इजाफा कर दिया था जो 14 मार्च से लागू हैं.


12 वाली मैगी हो गई 14 की 
मसाला नूडल्स (Maggi Masala noodles) का 70 ग्राम वाला पैकेट अब 12 की जगह 14 रुपये का मिल रहा है. मैगी की कीमतों में 2 रुपये का इजाफा हो गया है. वहीं, मैगी का 140 ग्राम वाले पैकेट की कीमत में 3 रुपये का इजाफा हुआ है और 560 ग्राम वाले पैकेट की कीमत में करीब 9.4 फीसदी का इजाफा हुआ है, जिसके बाद इसकी कीमत 96 रुपये से बढ़कर 105 रुपये हो गई है. 


ये भी पढ़ें


LIC IPO: एलआईसी का आईपीओ लाने की तारीख पर इस हफ्ते फैसला ले सकती है सरकार


जानें इस सरकारी स्कीम के बारे में जिसमें मिलता है 10 हजार रुपये तक का लोन, काम की है ये खबर