Investment In Mutual Fund: शेयर बाजार में भारी बिकवाली देखी जा रही है. इसके बावजूद इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में निवेश बढ़ा है. सितंबर महीने में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में निवेश में 130 फीसदी की बढ़ोतरी आई है और ये अगस्त के 6,100 करोड़ रुपये से बढ़कर 14,100 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड इन इंडिया (Amfi) द्वारा जारी किए गए आंकड़ों में ये जानकारी सामने आई है.  


एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड इन इंडिया के मुताबिक SIP (Systematic Investment Plan) के जरिए किए जाने निवेश में 2 फीसदी का इजाफा हुआ है और ये बढ़कर 12,976 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है. जबकि अगस्त महीने में 12,693.45 करोड़ रुपये का निवेश आया था. ये तब है जब सितंबर महीने में शेयर बाजार में मुनाफावसूली का दौर देखा गया था और निफ्टी 3 फीसदी तक नीचे जा फिसला था.  एम्फी के सीईओ एन एस वेंकटेश के मुताबिक पूरी दुनिया में मंदी के डर के बीच भारत निवेश के लिए सबेस उम्दा स्थान है. भारत में इक्विटी में निवेश का ये सबसे सही समय है और निवेशक ऐसा ही कर रहे हैं. 


सितंबर महीने में SIP अकाउंट्स की संख्या अब तक उच्चतम स्तर 5.8 करोड़ पर जा पहुंची है. जबकि SIP के जरिए 12,976 करोड़ रुपये का निवेश आया है यानि ये 13,000 करोड़ रुपये छूने के कगार पर है. म्यूचुअल फोलियो की संख्या 13.8 करोड़ हो गई है जिसमें रिटेल फोलियो की संख्या 11 करोड़ है. 


हालांकि डेट स्कीम में सितंबर महीने में आउटफ्लो बढ़ा है. सितंबर महीने में डेट स्कीमों से 65,000 करोड़ रुपये की निकासी हुई है. वहीं सितंबर महीने में एसेट अंडर मैनेजमेंट 0.87 फीसदी बढ़कर 39.87 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है. 


ये भी पढ़ें 


TCS Fresher Addition: टीसीएस ने फ्रेशर्स को नहीं किया निराश, जिन्हें किया जॉब ऑफर उन्हें रख लिया नौकरी पर!


Budget 2023: मोदी सरकार के आखिरी पूर्ण बजट को लेकर मंथन शुरू, वैश्विक हालात के मद्देनजर बढ़ी चुनौतियां