Netweb Technologies IPO: अगर आप इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (Initial Public में पैसे लगाना पसंद करते हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है. अगले हफ्ते मार्केट में एक नया आईपीओ आने वाला है. नेटवेब टेक्नोलॉजीज इंडिया लिमिटेड (Netweb Technologies) का आईपीओ 17 जुलाई को खुलने वाला है. इस आईपीओ का साइज 631 करोड़ रुपये है. इसमें आप 17 जुलाई से लेकर 19 जुलाई के बीच बोली लगा सकते हैं. ऐसे में अगर आप भी इसमें निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो हम इसके प्राइस ब्रांड और अन्य डिटेल्स के बारे में बता रहे हैं.
क्या है Netweb Technologies के आईपीओ का साइज?
कंप्यूटर से संबंधित डाटा के बारे में सॉल्यूशन देने वाली कंपनी नेटवेब 631 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने वाली है. इस कंपनी ने आईपीओ का प्राइस ब्रांड 475 रुपये से लेकर 500 रुपये तक तय किया है. इस आईपीओ के जरिए कंपनी कुल 206 करोड़ रुपये के प्रेश शेयर जारी करेगी. वहीं बाकी बची राशि का ऑफर फॉर सेल के जरिए शेयर जारी किया जाएगा. ऑफर फॉर सेल के जरिए कुल 85 लाख शेयर जारी किए जाएंगे. ध्यान देने वाली बात ये है कि इस इस आईपीओ को एंकर निवेशकों के लिए 14 जुलाई को ही खोल दिया जाएगा.
कब होंगे शेयर अलॉट?
गौरतलब है कि कंपनी ने आईपीओ में 30 शेयर का लॉट तय किया है. ऐसे में 475 से 500 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से आपको कम से कम 15,000 रुपये का निवेश करना होगा. इस कंपनी के शेयर 24 जुलाई को अलॉट किए जाएंगे और इनकी लिस्टिंग 27 जुलाई को हो सकती है. शेयरों की लिस्टिंग बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर होगी. कंपनी ने कुल आईपीओ में से 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB), 35 फीसदी रिटेल निवेशकों और 15 फीसदी नॉन इंस्टीट्यूशनल NII के लिए रिजर्व करके रखा गया है.
आईपीओ के जरिए जुटाए गए फंड का क्या करेगी कंपनी
इस आईपीओ के जरिए जुटाई गए रकम का कंपनी कैपिटल एक्सपेंडीचर के लिए इस्तेमाल करेगी. वहीं कुछ रकम का इस्तेमाल कंपनी अपने पुराने लोन को चुकाने के लिए करेगी. वहीं कंपनी के कई प्रमोटर जैसे नवीन लोढ़ा, विवेक लोढ़ा और नीरज लोढ़ा अपनी हिस्सेदारी इस आईपीओ के जरिए बेचेंगे.
ये भी पढ़ें-