Infosys Share Collapse: अक्षता मूर्ति ने एक झटके में गंवा दिए 500 करोड़ रुपये, इस एक कारण ने कराया इतना नुकसान
Akshata Murthy Networth: अक्षता मूर्ति की गिनती ब्रिटेन के सबसे अमीर लोगों की सूची में की जाती है. उनकी अकूत संपत्ति पति ऋषि सुनक के राजनीतिक जीवन में कई बार विवादों का कारण बनी है...

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (UK PM Rishi Sunak) की पत्नी अक्षता मूर्ति (Akshata Murthy) को एक झटके में बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है. सिर्फ एक दिन में उनकी नेटवर्थ में (Akshata Murthy Networth) 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की गिरावट आई है. अक्षता की संपत्ति में आई यह गिरावट भारतीय शेयर बाजार से जुड़ी हुई है.
अक्षता के पास इंफोसिस के शेयर
अक्षता भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस के संस्थापकों में एक नारायाण मूर्ति (Narayan Murthy) की बेटी हैं. अक्षता के पास इंफोसिस के काफी शेयर हैं. शेयर बाजारों पर उपलब्ध इंफोसिस के दिसंबर 2022 के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से अक्षता के पास 3,89,57,096 शेयर हैं. ताजी गिरावट से पहले उनकी नेटवर्थ करीब 4,500 करोड़ रुपये बताई जाती रही है, जिसमें बड़ा हिस्सा इंफोसिस के शेयरों का है.
इतना गिरा इंफोसिस का भाव
सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में आईटी स्टॉक्स की भारी बिकवाली देखी गई. खासकर इंफोसिस को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा. सोमवार को इंफोसिस के शेयरों के भाव में 9.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. यह इंफोसिस के शेयरों के भाव में मार्च 2020 के बाद की सबसे बड़ी गिरावट है. यही कारण है कि अक्षता की नेटवर्थ में भी गिरावट आई है. इंफोसिस के शेयरों के भाव टूटने से अक्षता को करीब 49 मिलियन पाउंड यानी 500 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है.
डिविडेंड से होगी ऐसी कमाई
इंफोसिस ने पिछले सप्ताह गुरुवार को मार्च 2023 तिमाही का परिणाम जारी किया था. कंपनी ने इसके साथ ही वित्त वर्ष 2022-23 के लिए अपने शेयरधारकों को प्रति शेयर 17.50 रुपये का अंतिम लाभांश देने का ऐलान किया था. अक्षता मूर्ति के पास इंफोसिस के टोटल पेड अप कैपिटल के 1.07 फीसदी के बराबर यानी 3.89 करोड़ शेयर हैं. इस कारण उन्हें कंपनी के डिविडेंड से एक ही बार में 68 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई होने वाली है. 17.50 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से देखें तो उन्हें इंफोसिस के ताजा लाभांश से 68.17 करोड़ रुपये की कमाई हो सकती है.
विवादों का कारण बनी है संपत्ति
आपको बता दें कि पत्नी अक्षता की अकूत संपत्ति के चलते ब्रिटिश पीएम सुनक अक्सर आलोचकों के निशाने पर रहते हैं. प्रधानमंत्री पद के लिए उनकी उम्मीदवारी के समय यह विवाद शुरू हुआ था. तब ऐसी जानकारी सामने आई थी कि अक्षता के पास नॉन-डोमिसाइल स्टेटस है और इस कारण वह अन्य देशों में हुई कमाई पर ब्रिटेन में टैक्स का भुगतान नहीं करती हैं. विवाद होने के बाद अक्षता ने इस तरह की कमाई पर ब्रिटेन में टैक्स देने की शुरुआत कर दी. हालांकि उन्होंने कहा कि पहले भी वह कोई कानून नहीं तोड़ रही थीं.
सुनक ने भरा है इतना टैक्स
वहीं ऋषि सुनक ने पिछले महीने अपने वित्तीय मामलों और कमाई की जानकारी दी थी. तब पता चला था कि सुनक ने पिछले तीन साल के दौरान 1 मिलियन पाउंड यानी 10 करोड़ रुपये से ज्यादा टैक्स का भुगतान किया है. उनकी कमाई का मुख्य जरिया शेयर है. शेयरों और कैपिटल गेन से हुई उनकी कमाई प्रधानमंत्री पद के लिए मिलने वाली सैलरी से ज्यादा है.
ये भी पढ़ें: खुलते ही चढ़े अडानी समूह के सारे शेयर, एनडीटीवी और अडानी टोटल गैस में सबसे ज्यादा तेजी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

