क्रेडिट कार्ड का चलन बढ़ता ही जा रहा है. तरह-तरह के क्रेडिट कार्ड बजार में उपलब्ध हैं. लोग इनका इस्तेमाल शॉपिंग, ट्रेवलिंग जैसे कामों में करते हैं. मुश्किल वक्त में लोग क्रेडिट कार्ड पर लोन भी लेते हैं. अगर लोन की रकम ज्यादा बड़ी न हो तो लोन आसानी से मिल भी जाता है.


हालांकि क्रेडिट कार्ड से जुड़ी एक बात ऐसी भी है जिसके बारे में लोग कम ही जानते हैं. दरअसल क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर कुछ खास तरह की पेमेंट नहीं की जा सकती हैं. भारतीय रिजर्व बैंक ने क्रेडिट कार्ड के जरिए कुछ खास पेमेंट्स पर रोक लगा रखी हैं.


एसबीआई ने भेजा ग्राहकों को ईमेल
SBI कार्ड (SBI Card) ने अपने ग्राहकों को ईमेल भेजकर आरबीआई की इस गाइडलाइंस की जानकारी दी है। आरबीआई ने क्रेडिट कार्ड से जिन चीजों की पेमेंट पर रोक लगाई है उनमें शामिल हैं –  1-फॉरेक्स ट्रेडिंग, 2-लॉटरी टिकटों की खरीद, 3-कॉल बैक सर्विसेज, 4-बैटिंग (सट्टेबाजी), 5-स्वीपस्टेक्स (घुड़दौड़ पर पैसा लगाना), 6-जुए से जुड़े ट्रांजेक्शन, 7-प्रतिबंधित मैगजीन्स की खरीद.


मेल में कहा गया है कि कई विदेशी फॉरेक्स ट्रेडिंग मर्चेंट, कैसीनो, होटल और वेबसाइटें हैं जो प्रमुख रूप से उपरोक्त उत्पादों और सेवाओं का विज्ञापन करती हैं और आपको इन सेवाओं के लिए अपने क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भुगतान करने के लिए कहती हैं.


क्या हैं नियम 
विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम, 1999 (फेमा) और अन्य लागू नियमों के तहत, ऊपर उल्लिखित वस्तुओं/सेवाओं की खरीद के लिए क्रेडिट कार्ड का उपयोग सख्त वर्जित है। भारतीय रिजर्व बैंक के विनियमों में कहा गया है कि इस दिशानिर्देश के किसी भी उल्लंघन की स्थिति में, कार्डधारक (ऐड-ऑन कार्डधारक सहित) को उत्तरदायी ठहराया जाएगा और कार्डधारक को कार्ड रखने से वंचित किया जा सकता है.